समीक्षा करते हुए सभी स्कूल संचालकों को दिए निर्देश…

मंगलवार तक 15 से 18 वर्ष के बच्चों का करें शत प्रतिशत टीकाकरण : कलेक्टर

 

ग्वालियर। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने शनिवार को 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण की समीक्षा करते हुए सभी स्कूल संचालकों को निर्देश दिए कि आगामी मंगलवार तक हर हाल में सभी बच्चों का टीकाकरण शत प्रतिशत हो जाना चाहिए। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि यह सभी स्कूल संचालकों की जिम्मेदारी है कि उनके स्कूल में पढ़ने वाले 15 से 18 वर्ष के सभी बच्चों का टीकाकरण हो जाए और ना कर पाने की स्थिति में उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि ग्वालियर जिले में स्थित समस्त 606 विद्यालय गूगल शीट में अपने विद्यालय में 31 दिसंबर 2007 से पूर्व के समस्त बच्चों की संख्या भरना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही संकुल प्राचार्य अपने अपने संकुल के निजी एवं शासकीय स्कूल से समन्वय कर शतप्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सीएमएचओ एवं उनकी टीम सभी विद्यालयों में टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

#MPVaccinationMahaAbhiyan #दोडोजपूर्णसुरक्षासंपूर्ण #MPFightsCorona #COVID19 #OmicronVariant #Unite2FightCorona #gwalior #JansamparkMP #coronaappropriatebehaviour