सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति का अभिनंदन समारोह आज

अटल बिहारी वाजपेयी इन्टरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में…

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति का अभिनंदन समारोह आज

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति जितेन्द्र कुमार माहेश्वरी का शनिवार ( 4 दिसम्बर) को उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ द्वारा समारोहपूर्वक अभिनंदन किया जायेगा। अभिनंदन समारोह इस दिन शाम 4 बजे सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एएन खानविलकर के मुख्य आतिथ्य में जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी इन्टरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में होगा। 

इस अवसर पर मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आर. व्ही. मलिमथ बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे। आयोजन में न्यायमूर्ति शील नागू व रोहित आर्या, महाधिवक्ता प्रशांत सिंह एवं स्टेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय चौधरी अतिथि के रूप में शामिल होंगे। अभिनंदन समारोह में उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर सहित जबलपुर व इंदौर के न्यायमूर्तिगण एवं सेवानिवृत न्यायमूर्ति भाग लेंगे। यह जानकारी अतिरिक्त महाधिवक्ता एवं उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ ग्वालियर के अध्यक्ष एमपी एस रघुवंशी व सचिव दिलीप अवस्थी ने अभिभाषक संघ के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में दी।

अध्यक्ष रघुवंशी ने बताया कि 50 वर्ष से अधिक समय से वकालत कर रहे अधिवक्ताओं व विधि के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले अधिवक्ताओं का सम्मान भी इस आयोजन में किया जायेगा। कार्यक्रम में इंदौर व जबलपुर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष व सचिव तथा क्षेत्राधिकार के सभी जिलों के अध्यक्ष व सचिवों के अलावा वरिष्ठ अधिवक्तागण मौजूद रहेंगे।

Comments