महाराज बाड़े पर बिना मास्क घूमने वालों पर प्रशासन ने की कार्रवाई

दो दुकानें सील, 66 के चालान…

महाराज बाड़े पर बिना मास्क घूमने वालों पर प्रशासन ने की कार्रवाई

शहर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद भी लोग न मास्क लगा रहे और न दूरी बना रहे। नतीजा- शुक्रवार से प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी। करीब तीन महीने बाद राजस्व अफसरोंं की टीम सर्वाधिक व्यस्त महाराज बाड़ा क्षेत्र में पहुंची। यहां उन्हें पुलिस चौकी के ठीक पीछे इलेक्ट्रॉनिक्स की दो दुकानों पर भारी संख्या में ग्राहक बिना मास्क लगाए मिले। 

दुकानदार भी मास्क नहीं लगाए थे। इसी कारण दोनों दुकानें सील कर दी गईं। इस टीम का नेतृत्व एडीएम इच्छित गढ़पाले व एसडीएम अनिल बनवारिया ने किया। शाम कोे टीम ने बाड़ा पुलिस चौकी के पास महादेव इलेक्ट्रॉनिक व साईंराम इलेक्ट्रॉनिक पर भीड़ देखी। यहां दुकानदार पंकज व संजय पंजवानी एवं ग्राहक बिना मास्क के मिले। 

ग्राहकों के 100-100 रुपए के चालान किए गए, जबकि दोनों दुकानोंं को सील कर दिया गया। इसके बाद टीम ने वाहनों से निकलने वाले लोगों को रोककर जांच की। दो घंटे में 65 चालान बनाए। टीम ने पाटनकर बाजार स्थिति एक घड़ी शोरूम में बिना मास्क के ग्राहक व दुकानदार मिले, तो दुकानदार पर 1000 रु. जुर्माना लगाया।

Comments