निगम अमले ने विभिन्न स्थानों से वसूला 70000 से अधिक जुर्माना

निगमायुक्त के आदेशानुसार बड़ी कार्यवाही करते हुए…

निगम अमले ने विभिन्न स्थानों से वसूला 70000 से अधिक जुर्माना

ग्वालियर। निगमायुक्त किशोर कन्याल के आदेशानुसार स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए। शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही शहर में दुकानदारों व आमजन से अपील की जा रही है। कि वह अपने पास डस्टबिन अवशय रखें जिससे गंदगी न फैल पाये तथा सूखा व गीला कचरा वाहन में अलग-अलग डालें। अपर आयुक्त अतेन्द्र सिंह गुर्जर के निर्देशानुसार शहर मंे स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। जिसमें वार्ड मॉनिटर्स, स्वास्थ्य विभाग व मदाखलत विभाग की सम्मिलित कार्यवाही के दौरान गंदगी फैलाने वाले, दो डस्टबिन ना रखने, बायोमेडिकल वेस्ट को खुले में फैंकने पर जुर्माने की कार्यवाही की गई।

जिसमें दाल बाजार, राजीव प्लाजा, संजय कॉम्प्लेक्स की दुकानों द्वारा गंदगी व दो डस्टबिन न रखने पर 25000 रूपये, भिंड रोड पर अवैध रूप से खडे किये गए पुराने वाहन पर 10500 रूपये, मुरार वार्ड 26 व 27 में 11000 रूपये जिसमे से खुले में बायोमेडिकल वेस्ट फेंकने पर पारसनाथ डायग्नोस्टिक सेंटर पर  2000 रुपये का चालान भी किया गया, वार्ड 12 हजीरा क्षेत्र 6150 रूपये, पड़ाव पर 3200 रूपये, मां वैष्णो पुरम एबी रोड़ 2500 रूपये, वार्ड 60 न्यू शकुंतलापुरी एवं मेहरा कॉलोनी 2000 रूपये, अजयपुर 2000 रूपये, ईदगाह कंपू वार्ड 54- 2000 रुपये, वार्ड 47 में 4750 रूपये, वार्ड 51 में 1000 रूपये का जुर्माना वसूला गया। साथ ही हिदायत दी की सभी दुकानदार दो डस्टबिन आवशयक रूप से रखें तथा गंदगी रोड पर न डालें। इसके साथ ही अन्य वार्डों में भी जुर्माने की कार्यवाही की गई।

Comments