निगम ने शिंदे की छावनी पर चलाया अतिक्रमण् हटाओ अभियान

सुगम यातायात के लिए…

निगम ने शिंदे की छावनी पर चलाया अतिक्रमण् हटाओ अभियान

ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर के नागरिकों को सुगम यातायात एवं सुचारु यातायात के लिए निरंतर अभियान चलाकर सडक पर रखे अतिक्रमण को हटाया जाता है तथा सडक पर खडे ठेले वालों को हाकर्सजोन भेजने की कार्यवाही की जा रही है। इसके बाद भी दुकानदारों एवं ठेले वालों द्वारा पुनः अतिक्रमण कर यातायात बाधक किया जा रहा है जिसको लेकर आज मंगलवार को अपर आयुक्त अतेन्द्र सिंह गुर्जर के निर्देशन में शिन्दे की छावनी क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर यातायात को सुगम कराया गया। 

नोडल अधिकारी मदाखलत केशव चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि अपर आयुक्त अतेन्द्र सिंह गुर्जर के निर्देशन मे दोपहर बाद तक छप्परवाला पुल से लेकर शिन्दे की छावनी, रामदास घाटी तक दुकानदारों के दुकानो के बाहर सड़क पर रखे सामान एवं अन्य अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया गया एवं उक्त मुख्य मार्ग पर खड़े हाथ ठेले जो यातायात में बाधक थे उन्हें रामदास घाटी तक हौकर्स जोन मे भिजवाया गया। उक्त कार्यवाही मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितिका वासल, उप पुलिस अधीक्षक यातायात नरेश अन्नोटिया, सी.एस.पी नागेंद्र सिंह, थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार, मदाखलत अधिकारी सतेन्द्र भदौरिया सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी एव निगम प्रशासन के अधिकारीगण सहित मदाखलत दल (दक्षिण) एवं ग्वालियर विधानसभा का दल उपस्थित रहा।

Comments