कई सांसद-मंत्री बीजेपी में हो सकते हैं शामिल…
विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका !
पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इसी कड़ी में माहौल तेजी से बदलते दिख रहा है। दरअसल, चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस सरकार के कई मंत्री, सांसद और विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि अगले कुछ दिनों में कांग्रेस को बड़ा झटका और बीजेपी की ताकत राज्य में बढ़ सकती है। सूत्रों की माने तो पंजाब के कई सांसद, कैबिनेट मंत्री, विधायक समेत कई नामचीन हस्तियां बीजेपी के संपर्क में हैं।
इनमें अधिकतर कांग्रेस के लोग शामिल बताये जा रहे हैं। वहीं, इसके अलावा आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल और राष्ट्रीय समाजवादी कांग्रेस के लोग शामिल हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इनमें चार पंजाबी गायक भी हैं जो अगले हफ्ते बीजेपी से हाथ मिला सकते हैं। इस बदलाव की जड़ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का पद से इस्तीफा और कांग्रेस से बाहर होना माना जा रहा है।
बता दें, बीते दिनों कैप्टन अमरिंदर ने अपनी नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया जिसके बाद बीजेपी ने घोषणा की वो कैप्टन अमरिंदर की पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी। बताते चले, पंजाब की 117 सीटों में से 80-85 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ सकती है। कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी 20 से 25 सीट पर चुनाव लड़ सकती है, साथ ही कुछ सीटें सुखदेव सिंह ढींढसा की पार्टी को दी जाएगी। जल्द ही पूरे गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।










0 Comments