धान की आवक बढ़ने पिछले 16 घंटे लगातार…
सिंधिया चौराहे से लेकर मंडी रोड तक लगा भीषण जाम
डबरा। इस समय धान की आवक बढ़ने से डबरा नगर में चारों ओर से ट्रैक्टर ट्रॉलिया आ रही है जिसके कारण डबरा के बस स्टैंड सिंधिया चौराहे से लेकर मेन रोड होते हुए ओवरब्रिज से लेकर कृषि उपज मंडी रोड तक भीषण जाम पिछले 16 घंटे से लगा हुआ है।
जाम में सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं जिससे आम जनता तो परेशान है ही साथ ही ट्रैक्टर ट्रॉलीयों के साथ आये किसान बहुत परेशान है क्योंकि वह अपनी धान बेचने डबरा नगर में आते हैं और बीच रोड पर फंस जाते हैं ट्रैफिक में कई वाहन चालक फंसे।
डबरा की ट्रैफिक व्यवस्था फेल दिख रही है। पर किसी को जनता की परेशानी है कोई सरोकार नहीं है। पिछले लगभग तीन-चार दिन से लगातार रोड पर दिन में कई बार जाम जैसी स्थिति बार-बार बनती रहती है।
0 Comments