खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने खेल अकादमी का किया निरीक्षण

अधिकारियों की बैठक लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश…

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने खेल अकादमी का किया निरीक्षण 

ग्वालियर। प्रदेश की खेल, युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शनिवार को महिला खेल अकादमी का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तार से बैठक भी की। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने निरीक्षण के दौरान कहा है कि अकादमी में हॉकी मैदान पर टर्फ बिछाने का जो कार्य किया जा रहा है, उसे निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। 

निरीक्षण के दौरान उनके साथ खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक रवि कुमार गुप्ता, ज्वॉइंट डायरेक्टर बालू यादव, पुलिस हाउसिंग प्रोजेक्ट इंजीनियर नरेश शर्मा, हॉकी कोच परमवीर सिंह, खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी जोसफ और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती सिंधिया ने यह भी कहा है कि हॉकी मैदान के दोनों ओर वीडियो कव्हरेज के लिये प्लेटफार्म भी तैयार किए जाएं। इसके साथ ही अकादमी में साफ-सफाई, विद्युत की व्यवस्था बेहतर से बेहतर की जाए। उन्होंने निरीक्षण के उपरांत विभागीय अधिकारियों के साथ अकादमी की गतिविधियों के संबंध में विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Comments