निगम कराएगा एफ आई आर दर्ज…
असामाजिक तत्वों ने सौंदर्यकरण के लिए रखे गए गमले तोड़े
ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा सौंदर्यीकरण के उद्देश्य एजी ऑफिस के सामने बने डिवाइडर पर बड़ी संख्या में बड़े गमले सुंदर पेड़ लगाकर रखवाये गए थे, गत रात्रि असामाजिक तत्वों द्वारा कुछ गमले तोड़ दिए गए हैं तथा कुछ गमले उठाकर ले गए हैं। जिसको लेकर निगमायुक्त किशोर कन्याल ने नोडल अधिकारी पार्क को असामाजिक तत्वों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।
नोडल अधिकारी पार्क मुकेश बंसल द्वारा बताया गया कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा निगम आयुक्त किशोर कन्याल के निर्देश पर शहर सुंदरीकरण के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं , इसी के तहत शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों पर डिवाइडर रोड के ऊपर बड़े गमले सुंदर पौधों के साथ रखवाय जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत एजी ऑफिस के सामने बने डिवाइडर पर निगम द्वारा सुंदर पौधे लगाकर बड़े बड़े गमले रखवाये गए थे। जब आज नोडल अधिकारी पार्क द्वारा शहर में पार्कों का निरीक्षण किया जा रहा था तो एजी ऑफिस के सामने बने डिवाइडर पर रखवाये गए गमलों में से कुछ गमले टूटे हुए पाए गए तथा कुछ गमले गायब मिले।
इसको लेकर श्री बंसल ने जब निगमायुक्त को जानकारी दी तो निगमायुक्त श्री कन्याल ने तत्काल असामाजिक तत्वों के खिलाफ झांसी रोड थाने में एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश दिए तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से असामाजिक तत्वों की पहचान करने के भी निर्देश दिए। इसके पूर्व भी नगर निगम ग्वालियर द्वारा गुरुद्वारे के पास लगवाए गए बड़े गमले असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिए गए थे।










0 Comments