पुलिस ने कुल 58 चालान बनाकर 29000 रुपए का जुर्माना वसूला

यातायात नियमों का पालन न करने पर…

पुलिस ने कुल 58 चालान बनाकर 29000 रुपए का जुर्माना वसूला

ग्वालियर। बुधवार को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी द्वारा  रॉन्ग साइड चलने वाले एवं चलती गाड़ी पर मोबाइल से बात करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करने के दिए गए निर्देशों के परिपालन में तथा अति. पुलिस अधीक्षक यातायात ग्वालियर हितिका वासल के मार्गदर्शन में  उप पुलिस अधीक्षक यातायात नरेश अन्नोटिया, विक्रम सिंह कनपुरिया, टी.आई.  ट्रैफिक बैजनाथ प्रजापति, कुलदीप राजपूत, मनीष धाकड़, सूबेदार हिमांशु तिवारी ओर तीनों यातायात थानों के बल द्वारा बाड़ा, गश्त का ताजिया, नदी गेट, सिटी सेंटर, आकाशवाणी, फूलबाग चौराहा, गोला का मंदिर चौराहा, बारादरी, हजीरा, आदि स्थानों पर चेकिंग लगाकर ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही कर कुल 58 चालान बनाकर कुल 29000/- रुपए शमन शुल्क जमा कराया गया और लोगो को हिदायत दी गई की यातायात के नियमों का पालन कर दुर्घटनाओं को रोकने में सहयोग प्रदान करें।

Comments