कम्पू पुलिस ने 3 चोरों को चोरी की 8 मोटर साइकिलों सहित किया गिरफ्तार

चोरों एवं लुटेरों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान…

कम्पू पुलिस ने 3 चोरों को चोरी की 8 मोटर साइकिलों सहित किया गिरफ्तार

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के निर्देषानुसार ग्वालियर जिले में वाहन चोरों एवं लुटेरों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक शहर पश्चिम सत्येन्द्र सिंह तोमर द्वारा अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियों को थाना बल की टीम बनाकर वाहन चोरों एवं लुटेरों की धरपकड करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन के परिपालन नगर पुलिस अधीक्षक इन्दरगंज नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन कार्य करते हुये दिनांक 10.11.2021 को थाना प्रभारी कम्पू निरी. रामनरेश यादव को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना कम्पू क्षेत्रान्र्तगत लिटिल एंजिल स्कूल चिरवाई नाका रोड के पास 03 लड़के, चोरी की मोटर साइकिल को बैचने की फिराक में खडे हुये है। 

उक्त सूचना पर से तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी कम्पू द्वारा थाना बल की टीम गठित कर उक्त सूचना की तस्दीक करने मुखबिर के बताये स्थान पर भेजा गया। थाना कम्पू पुलिस की टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहॅँुचकर उक्त चोरों की तलाष प्रारंभ की। तो चिरवाई नाका रोड के पास 03 लड़के 02 मोटर साइकिल पर बैठे हुये मिले जिन्होने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, जिनको पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकडे़ गये लड़को से उक्त दोनों मोटर साइकिलों के कागजात मांगे जाने पर उनके द्वारा कागजात ना होना बताया गया। 

पुलिस टीम द्वारा उक्त सभी से सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होने ग्वालियर शहर से कुल 08 मोटर साइकिलें चोरी करना स्वीकार किया, जिनको पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये चोरों की निषादेही पर बरामद कर लिया गया है। उक्त सभी चोरों के विरूद्ध थाना कम्पू में चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उनसे शहर में हुई अन्य वाहन चोरी की बारदातों के सबंध मे पूछताछ की जा रही है। उक्त पकडे़ गये वाहन चोर पूर्व में जिला झाँसी, (उ.प्र.) में वाहन चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार हो चुके है।

Comments