डॉ. आंबेडकर पर केन्द्रित दो दिवसीय विशेष कार्यक्रम 12-13 नवबर को

देश में रचनात्मक सामाजिक बदलाव की मजबूत नींव तैयार करने वाले…

डॉ. आंबेडकर पर केन्द्रित दो दिवसीय विशेष कार्यक्रम 12-13 नवबर को

ग्वालियर। देश में रचनात्मक सामाजिक बदलाव की मजबूत नींव तैयार करने वाले बाबा साहेब भीमराव अबेडकर पर केन्द्रित दो दिवसीय विशेष कार्यक्रम 12-13 नवबर को स्थानीय आईआईटीएम सभागार गोविन्दपुरी मार्ग पर आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम आयोजकों द्वारा नगर के समस्त नागरिकों को इसमें पधारने की अपील की गई है। 

आयोजित पत्रकारवार्ता में कार्यक्रम आयोजकों सुशील सेंगर एवं गीतांजलि गिरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रयात समाजवादी चिंतक गांधी और अंबेडकर कितने दूर कितने पास के लेखक रघु ठाकुर नगर के गांधीवाद वरिष्ठ पत्रकार राकेश पाठक तथा आईटीएम विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष जयंत सिंह तोमर बाबा साहेब के जीवन और उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डालेंगे। 12-13 नवबर को इस दो दिवसीय कार्यक्रम में वैशाली मिश्रा कृतेन्द्र सिंह सूर्यवंशी व साथी कलाकारों द्वारा बुदेलीगीतों की प्रस्तुति होगी। 

साहित्य, कथक केन्द्र के कलाकार संदीप तिवारी एवं साथियों द्वारा बुद्धम शरणं गच्छामी नृत्य नाटिका की प्रस्तुत होगा। साथ ही बाबा भीमराव अबेडकर के जीवन पर केन्द्रित चित्र प्रदर्शनी और उनका सािहत्य भी बुक स्टॉल से मिल सकेगा। ओशन एज्यूकेशन एण्ड सोशल वैलफेयर सोसायटी तथा सांस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का संयोजन नगर की वरिष्ठ रंगकर्मी गीताजंलि गिरवाल द्वारा किया गया है।

Comments