SC/ST के विद्यार्थियों को मिलेगा PSC परीक्षा का नि:शुल्क प्रशिक्षण

परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा 30 अक्टूबर तक माँगे आवेदन...

अजा एवं अजजा के विद्यार्थियों को मिलेगा पीएससी परीक्षा का नि:शुल्क प्रशिक्षण

ग्वालियर। संभागीय अनुसूचित जाति परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा ली जाने वाली परीक्षा की तैयारी कराने के लिये नवम्बर माह में नि:शुल्क प्रशिक्षण सत्र शुरू होगा। इस प्रशिक्षण सत्र में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को विषय विशेषज्ञों द्वारा परीक्षा की तैयारी कराई जायेगी। 

इसी तरह अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की छात्राओं के लिये नवम्बर माह में नर्सिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिये नि:शुल्क प्रशिक्षण सत्र शुरू होगा। इन दोनों प्रशिक्षण सत्रों के लिए 30 अक्टूबर तक शारदा विहार सिटी सेंटर स्थित संभागीय अनुसूचित जाति परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में आवेदन पत्र जमा किए जा सकते हैं। संभागीय उप आयुक्त एवं प्राचार्य संभागीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी के लिये न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी पात्र होंगे। 

प्रशिक्षण में मैरिट के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा। छात्राओं के लिये 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित रहेंगीं। आवेदक की अधिकतम वार्षिक आय 6 लाख रूपए प्रतिवर्ष से अधिक न हो और उसे मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है। विस्तृत जानकारी के लिए शारदा विहार सिटी सेंटर स्थित संभागीय अनुसूचित जाति परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में संपर्क किया जा सकता है।

Comments