विकास की दौड़ में कोई भी पीछे नहीं रहेगा : डॉ. मिश्रा

गृह मंत्री ने चाय चौपाल में सुनी समस्याएँ…

विकास की दौड़ में कोई भी पीछे नहीं रहेगा : डॉ. मिश्रा

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विकास की दौड़ में दतिया के किसी भी क्षेत्र को पीछे नहीं रहने दिया जायेगा। डॉ. मिश्रा शनिवार को दतिया के रैपुरा, नंदपुर और सैपुरा में आयोजित चाय चौपाल में जनता से रू-ब-रू होकर उनकी समस्याओं का निराकरण कर रहे थे। उन्होंने ग्रामीणों को लगभग 2 करोड़ रूपये के विकास कार्यों की सौगातें भी दीं। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि ग्रामीणजन नि:संकोच होकर अपनी समस्याएँ रखें। 

समस्याओं का निराकरण कर ही विकास के पथ पर आगे बढ़ा जा सकता है। सभी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। विकास की दौड़ में कोई भी पीछे नहीं रहेगा। उन्होंने ग्रामीणों से आव्हान किया कि कोई भी महिला-पुरुष पीछे न रहे, आगे आयें, विकास की बात में हम सदैव आपके साथ हैं। भ्रमण के दौरान योगेश सक्सेना, गिन्नी राजा परमार, प्रशांत ढेंगुला, रजनी पुष्पेन्द्र रावत और अन्य जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments