Dengue पर प्रहार जागरुकता रथों को निगमायुक्त ने झंडी दिखाकर किया रवाना

महाअभियान के दौरान आमजनों को जागरुक करने…

डेंगू पर प्रहार जागरुकता रथों को निगमायुक्त ने झंडी दिखाकर किया रवाना

ग्वालियर। नगर निगम, जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से आज चलाए गए डेंगू पर प्रहार महाअभियान के दौरान आमजनों को जागरुक करने के लिए जागरुकता रथों को बालभवन से निगमायुक्त किशोर कान्याल द्वारा हरीझंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर सीएमएचओ डा मनीष शर्मा सहित निगम के अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। 

डेंगू पर प्रहार जागरुकता रथ के माध्यम से शहर के सभी वार्डों में गली-गली में घूमकर नगारिकों को डेंगू से बचाव के लिए जागरुक किया जाएगा तथा नागरिकेां से अपील की जा रही है कि अपने घरों में एवं घरों के आस पास पानी जमा न होनें दें, टंकियों व कूलरों की सफाई करते रहें। इसके साथ ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

Reactions

Post a Comment

0 Comments