तेज गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ चलाया चेकिंग अभियान

 बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने…

तेज गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ चलाया चेकिंग अभियान


ग्वालियर l पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी द्वारा  तेज गति से वाहन चलाने के कारण बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए  दिए गए निर्देशों के परिपालन में तथा अति. पुलिस अधीक्षक यातायात ग्वालियर हितिका वासल के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात नरेश अन्नोटिया, विक्रम कनपुरिया थाना प्रभारी यातायात बैजनाथ प्रजापति, हिमांशु तिवारी, राघवेंद्र जादौन और यातायात बल के साथ इंटर सेप्टर वाहन को भिंड रोड पर प्रेस्टीज कॉलेज के सामने लगाकर तेज गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे  9 वाहन चालक शासन द्वारा निर्धारित गति से  तेज वाहन  चलाते पाए गए जिनका मौके पर ही चालान बनाकर शमन शुल्क 9 हजार रुपए जमा कराया गया ओर सभी वाहन चालकों को हिदायत दी गई कि शासन द्वारा निर्धारित  की गई गति से ही वाहन चलाए जिससे आप खुद सुरक्षित रहें और अन्य लोग भी दुर्घटनाओं के शिकार होने से बच सकें।


Comments