पुष्पवर्षा कर किया जगह जगह स्वागत...
काली मां की स्थापना के लिए निकली कलश यात्रा
भितरवार। जय महाकाली मां उत्सव समिति के तत्वावधान में काली माता मंदिर परिसर में काली माता की झांकी लगाई जा रही है इसके लिए भक्तों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। गुरुवार को नवरात्रि प्रारंभ के अवसर पर जय महाकाली मां उत्सव समिति द्वारा मां की झांकी लगाई जा रही है इसके लिए मां की प्रतिमा झांसी से लाए हैं प्रतिमा का घट स्थापना के लिए श्रीगोलेश्वर मंदिर से चल समारोह कलश यात्रा शुरू हुई जिसमें महिलाएं सिर पर कलश रखकर मंगल गीत गा रही थी वहीं भक्तजन नाचते-झूमते चल रहे थे हर तरफ जय काली जय काली के नारे गूंज रहे थे।










0 Comments