भारतीय जनसेवा संगठन ने किया शिक्षकों का सम्मान

कोविड महामारी में शिक्षको द्वारा किये गये अतुलनीय योगदान के लिए…

भारतीय जनसेवा संगठन ने किया शिक्षकों का सम्मान

घाटीगांव जनपद पंचायत क्षेत्र के शिक्षको का भारतीय जनसेवा संगठन म.प्र. जिला ग्वालियर के संयोजक मोहन सिंह राठौर के नेतृत्व में शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 250 शिक्षको को सम्मानित किया गया एवं सेवा निवृत शिक्षको का माला पहनाकर श्रीफल एवं सोल द्वारा सम्मानित किया गया। एवं कोविड 19 महामारी में शिक्षको द्वारा किये गये अतुलनीय योगदान देने वाले शिक्षको को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मोहन सिंह राठोर द्वारा सम्बोधित करते हुय कहाॅ कि शिक्षक वह है जो छात्रो को शून्य से शिखर की और ले जाता है। एवं उन्होने कहाॅ कि शिक्षा वह शैरनी का दूध है जो पीने के बाद शेर की तरह दहाड़ता है। शिक्षा में वह शक्ति है कि गरीब से गरीब व्यक्ति उच्च शिखर तक पहुंच जाता है।  

इस अवसर पर उपस्थित शिक्षको द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता एवं कोविड 19 महामारी काल में बच्चो को गुणवत्तापूर्ण अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षको ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में सम्मानित किये गये शिक्षको में देवी सिंह कौरव, अमरसिंह कौरव, मुन्नालाल खोहवार, श्यामलाल जाटव, कमलेश कुमार तिवारी, ओमप्रकाश पटसारिया, विश्राम लाल पाराशर, राजाराम सिंह सेंगर। नीरज सिंह सोलंकी, राकेश सिंह राठौर, गिर्राज शर्मा, राजेश मिश्रा, ग्यानसिंह रावत, रणवीर रावत, रामेश्वर इमले, श्यामंिसह राजपूत, पूरन सिंह कुशवाह, नवाब सिंह रावत, प्रीतम ंिसह बंजारा, कपूर ंिसह गुर्जर, धर्मवीर ंिसह गुर्जर, भारती पाल, पुष्पा पिप्पल, रामसेवी चैहान आदि शिक्षको को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आभार राकेश सिंह राठोर द्वारा किया गया।

Comments