जिले में ऑक्सीजन प्लांट का हो शतप्रतिशत उपयोग : कलेक्टर

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिले के समस्त बीएमओ को निर्देश…

जिले में ऑक्सीजन प्लांट का हो शतप्रतिशत उपयोग : कलेक्टर 

मुरैना। कलेक्टर बी.कार्तिकेयन ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिले के समस्त बीएमओ को निर्देश दिये है कि सबलगढ़ में ऑक्सीजन प्लांट अभी बनकर तैयार नहीं हुआ है, सबलगढ़ को छोड़कर अम्बाह, पोरसा, मुरैना, जौरा एवं कैलारस में ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो चुके है और ऑक्सीजन सप्लाई भी जारी है। अब सिलेण्डर द्वारा ऑक्सीजन नहीं मंगाई जाये, क्योंकि सिलेण्डर द्वारा ऑक्सीजन मंगाने पर अभी निर्मित किये गये ऑक्सीजन प्लांट संचालित हालत में नहीं रहेंगे। 

इसलिये ऑक्सीजन प्लांट चालू हालत में रहें। जहां ऑक्सीजन प्लांट लगे हुये है, वहां पर किसी भी सूरत में ऑक्सीजन के सिलेण्डर क्रय नहीं किये जाये। निरीक्षण के दौरान कहीं भी सिलेण्डर ऑक्सीजन के क्रय करते हुये बिल व्हाउचर पाये गये तो उस बीएमओ के खिलाफ सख्ती कार्रवाही होगी। कलेक्टर ने कहा कि जहां ऑक्सीजन प्लांट से पर्याप्त सप्लाई नहीं हो पा रही है। वहां ऑक्सीजन सिलेण्डर क्रय किये जा सकते है।

Comments