27 IAS एवं 35 आईपीएस अफसरों के हुए ट्रांसफर

प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी…

27 IAS एवं 35 आईपीएस अफसरों के हुए ट्रांसफर 

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है. प्रदेश में एक साथ कई आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. जिनमें कई जिलों के कलेक्टरों को भी बदला गया है. अधिकारियों के ट्रांसफर के निर्देश प्रदेश सरकार की तरफ से जारी कर दिए गए हैं. मध्य प्रदेश में 27 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. जिनमें कई जिलों के कलेक्टर भी शामिल हैं. होशंगाबाद जिले के कलेक्टर धनंजय भदौरिया को मध्य प्रदेश शासन ग्रामीण विकास विभाग में अपर सचिव बनाया गया है. इसी तरह बाबू सिंह जामोद संचालक पंचायत राज मध्यप्रदेश भोपाल को अपर सचिव मध्य प्रदेश शासन से जेल विभाग भेजा गया है. इसके अलावा अशोकनगर, सागर, रायसेन, अलीराजपुर, नरसिंहपुर, विदिशा जिले के कलेक्टर भी बदले गए हैं. अशोक नगर जिले के कलेक्टर अभय कुमार वर्मा को आयुक्त लोक शिक्षण मध्य प्रदेश भेजा गया. 

जबकि सागर जिले के कलेक्टर दीपक सिंह को उच्च शिक्षा विभाग अपर आयुक्त बनाया गया है. अलीराजपुर जिले की कलेक्टर सुरभि गुप्ता को आयुक्त  हस्तशिल्प हथकरघा मध्य प्रदेश तथा आयुक्त रेशम मध्यप्रदेश भोपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. धार जिले के कलेक्टर आलोक कुमार सिंह को हटाकर पंचायत राज मध्यप्रदेश में संचालक बनाया गया है. नरसिंहपुर जिले के कलेक्टर वेद प्रकाश को हटाकर उप सचिव मध्य प्रदेश शासन बनाया गया है. इसी तरह मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में सचिव पद पर तैनात वंदना वैद्य को शहडोल जिले का कलेक्टर बनाया गया है. जबकि रायसेन जिले के कलेक्टर उमाशंकर भार्गव रायसेन से हटाकर विदिशा जिले का कलेक्टर बनाया है. दरअसल, आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के मुख्य सचिव के साथ बैठक की थी. 

जिसके बाद मध्य प्रदेश में कुल 14 कलेक्टरों का ट्रांसफर किया गया है. जिसके बाद रात में आईएएस अफसरों की तबादला सूची जारी कर दी गई. टोटल  27 आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है. 27 आईएएस अधिकारियों के तबादलों के बाद पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी की गई है. प्रदेश के 35 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं. जिनमें की जिलों के एसपी को भी बदला गया है. इसके अलावा इन आईपीएस अधिकारियों में एडीजी, डीजी और आईजी रैंक के अफसर भी शामिल हैं. प्रदेश में कई जिलों के एसपी भी बदले गए हैं. इसके अलावा पवन कुमार जैन को खेल युवा कल्याण विभाग के संचालक पद से हटाकर होमगार्ड का महानिदेशक बनाया गया है. वहीं डीसी सागर को महानिदेशक सीटीआरआई से हटाकर शहडोल अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. 

रीवा, मंदसौर, विदिशा, कटनी, निवाड़ी, इंदौर, ग्वालियर, अलीराजपुर, सीहोर, जबलपुर, बड़वानी, होशंगाबाद, रायसेन, जिले के एसपी बदले गए हैं. नवनीत भसीन को रीवा जिले का एसपी बनाया गया है. मोनिका शुक्ला को विदिशा जिले का एसपी बनाया गया है. सुनील कुमार जैन को कटनी जिले की कमान सौंपी गई है. इसके अलावा दीपक कुमार सिंह को बड़वानी जिले का एसपी बनाया गया है. विनायक वर्मा को विदिशा जिले के एसपी पद से हटाकर जबलपुर रेल का एसपी बनाया है. गुरुकरण सिंह को सायबर सेल से हटाकर होशंगाबाद जिले का एसपी बनाया है. वही रवि कुमार गुप्ता को अपराध प्रकोष्ठ के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विभाग से तबादला किया गया है. इसी तरह आईपीएस अधिकारी आशुतोष राय, योगेश देशमुख, केपी वेंकटेश्वर राव, योगेश चौधरी, उमेश जोगा, दीपिका सूरी, संतोष कुमार सिंह और जितेंद्र कुशवाहा का भी ट्रांसफर किया गया है.

Comments