चेम्बर में प्रारंभ होगा Vaccination महाभियान का Second Phase

वैक्सीनेशन महाभियान के लिए एमपीसीसीआई ने की विशेष तैयारियाँ…

चेम्बर में प्रारंभ होगा वैक्सीनेशन महाभियान का दूसरा चरण

ग्वालियर। म.प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री (एमपीसीसीआई) द्बारा 25-26 अगस्त को आयोजित वैक्सीनेशन महाभियान के लिए विशेष तैयारियाँ की गई हैं। इस अवसर पर हिन्दू-मुस्लिम-सिक्ख-ईसाई की सांकेतिक वेशभूषा के साथ तैयार लोगों के द्बारा वैक्सीन लगवाने वालों का स्वागत किया जायेगा। एमपीसीसीआई में 8 हजार वर्गफुट के ए.सी. हॉल में कोविशील्ड और कोवेक्सीन दोनों वैक्सीन के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। 

वैक्सीनेशन कराने के बाद लोग अपनी सेल्फी ले सकें, इसके लिए सेल्फी पॉइंट बनाये गये हैं। ऐसे महानुभाव जिन्होंने वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया है और उनका मोबाइल नंबर गलत हो गया है या फिर उन्हें प्रथम डोज का मैसेज प्राप्त नहीं हुआ है। उनकी इस समस्या का निराकरण भी एमपीसीसीआई द्बारा स्पॉट पर ही किया जायेगा। 

वह अपने साथ अपने फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे-आधारकार्ड, पेन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लायसेंस, राशनकार्ड, बैंक/पेंशन पासबुक लेकर जरूर आयें। एमपीसीसीआई अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल द्बारा सभी वर्गों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है, ताकि कोरोना महामारी से हम, हमारा परिवार, हमारा समाज, हमारा शहर सुरक्षित हो सके।

Comments