दुकान मे सामान लेने गयी बालिका रास्ता भटकी, Dial-100 ने परिजन से मिलाया

ढूँढते हुए थाने आए तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा…

दुकान मे सामान लेने गयी बालिका रास्ता भटकी, Dial-100 ने परिजन से मिलाया

ग्वालियर। थाना गोला का मंदिर क्षेत्र के कुंज विहार कॉलोनी मे एक 04 वर्षीय बालिका मिली है जो अपने घर का रास्ता भटक गयी है। सूचना एक स्थानीय व्यक्ति ने दिनाँक 23-08-2021 को डायल 100 को कॉल कर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में दी और पुलिस सहायता माँगी । सूचना प्राप्ति पर तत्काल ग्वालियर जिले की डायल-100 वाहन क्र.25 को जानकारी देकर मदद के लिए रवाना किया गया । 

डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक बृजकिशोर भदौरिया और पायलेट पवन शुक्ला द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर बालिका को संरक्षण मे लिया गया। बालिका ने अपना नाम पूजा बताया और अपने माता पिता के बारे मे कोई जानकारी नहीं दे पा रही थी।  डायल-100 स्टाफ ने बालिका पूजा को अपने साथ लेकर आसपास क्षेत्र मे परिजन की तलाश एवं पूछताछ की कोई जानकारी न मिलने पर उसे थाने लेकर आए । 

कुछ देर पश्चात परिजन अपनी बच्ची को ढूँढते हुए थाने आए तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा, बच्ची पूजा थाने मे सकुशल महिला आरक्षक के पास थी । बालिका द्वारा पहचान व सत्यापन के बाद बच्ची को उनके सुपुर्द किया गया। शताब्दीपुरम कॉलोनी निवासी मानसिंह प्रजापति ने बताया बेटी पूजा घर के पास वाली दुकान पर गयी थी जो रास्ता भूलकर दूर चली गयी । बालिका पूजा को सकुशल मिलाने के लिए परिजनों ने डायल 100 सेवा का आभार व्यक्त किया ।

Comments