नहीं थम रही Corona की रफ्तार !

9 राज्यों में 50% आबादी को लगी सिंगल डोज वैक्सीन…

नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार !

नई दिल्ली। भारत में अभी भी रोजाना 40 हजार कोरोनावायरस के मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 40,120 नए कोरोना मामले आए और 585 संक्रमितों की जान चली गई है। इससे एक दिन पहले 41,195 केस सामने आए थे। वहीं, देशभर में पिछले 24 घंटे में 42,295 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 2760 एक्टिव केस कम हो गए। देशभर में अबतक कुल 53 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. इनमें से कम से कम 41 करोड़ लोग वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं. आबादी के हिसाब से देखा जाए तो भारत की 30 फीसदी आबादी को पहली डोज दे दी गई है. जबकि नौ फीसदी लोग दोनों डोज ले चुके हैं. देश में नौ राज्य ऐसे हैं जहां 50 फीसदी आबादी को पहली डोज मिल चुकी है. 

ये राज्य हैं- हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, केरल, राजस्थान और छत्तीसगढ़. बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश ऐसा राज्य है जहां वैक्सीन की सबसे ज्यादा डोज दी गई है. लेकिन आबादी के हिसाब से देखें तो यूपी सबसे पीछे है. यूपी में सबसे ज्यादा 5.63 करोड़ डोज दी गई है. लेकिन सबसे कम 31 फीसदी आबादी को ही सिंगल डोज टीका लगा है. यूपी से ज्यादा पश्चिम बंगाल, बिहार, पंजाब, झारखंड, तमिलनाडु, महाराष्ट्र की आबादी को टीका लगा है. हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा 77 फीसदी व्यस्क आबादी को टीके लग चुके हैं. इसके बाद जम्मू-कश्मीर में 66 फीसदी, उत्तराखंड में 64 फीसदी, गुजरात में 60 फीसदी, मध्य प्रदेश में 55 फीसदी, कर्नाटक में 54 फीसदी, केरल में 54 फीसदी, राजस्थान में 52 फीसदी और छत्तीसगढ़ में 50 फीसदी आबादी को टीका लगा है.

राज्यों में टीकाकरण की स्थिति -

  • यूपी- कुल 5 करोड़ 63 लाख डोज
  • मध्य प्रदेश- कुल 3 करोड़ 67 लाख डोज
  • गुजरात- कुल 3 करोड़ 86 लाख डोज
  • बिहार- कुल 2 करोड़ 89 लाख डोज
  • हरियाणा- कुल 1 करोड़ 33 लाख डोज
  • महाराष्ट्र- कुल 4 करोड़ 79 लाख डोज
  • राजस्थान- कुल 3 करोड़ 63 लाख डोज
  • पश्चिम बंगाल- कुल 3 करोड़ 33 लाख डोज    
  • केरल- कुल 2 करोड़ 28 लाख डोज
  • दिल्ली- कुल 1 करोड़ 12 लाख डोज

Comments