गार्वेज शुल्क की बसूली रोकने हेतु CAIT ने निगमायुक्त को दिया ज्ञापन

गार्वेज शुल्क को लेकर बनाई जायेगी कमेटी…

गार्वेज शुल्क की बसूली रोकने हेतु CAIT ने निगमायुक्त को दिया ज्ञापन

ग्वालियर 19 अगस्त। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ग्वालियर द्वारा गार्वेज शुल्क की बसूली रोके जाने हेतु नगर निगम आयुक्त आशीष तिवारी को ज्ञापन दिया और यह अनुरोध किया है कि जब तक गार्वेज शुल्क निर्धारण के लिये कोई समिति जिसका निर्णय पूर्व में हो चुका ह,ै नहीं बन जाती है और समिति द्वारा दर निर्धारित नहीं की जाती है तब तक इस बसूली को रोका जाना आवश्यक है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, अधिकारीगण एवं व्यापारियों की बैठक में यह निर्णय हुआ था कि गार्वेज शुल्क को लेकर एक कमेटी बनाई जायेगी और कमेटी में उसकी दरों का निर्धारण किया जायेगा उसके बाद ही गार्वेज शुल्क निर्धारित किया जायेगा। 

कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, जिला संयोजक दीपक पमनानी, प्रदेश सचिव राजू कुकरेजा, जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता, जिला महामंत्री मुकेश जैन संयुक्त सचिव मयूर गर्ग, कोर टीम सदस्य उदय चतुर्वेदी, जय संचेती सहित अनेक लोगों ने आज जिला कलेक्ट्रेट में आयुक्त नगर निगम आशीष तिवारी को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि इस पर वे प्रशासक नगर निगम से चर्चा कर निर्णय करेंगे एवं इसका स्थाई समाधान स्थाई नगर निगम आयुक्त आने पर ही होगा। पदाधिकारियों ने नगर निगम आयुक्त से कहा कि जब तक इसकी बसूली पर रोक लगाई जाये और बिना गार्वेज शुल्क के जो संपत्तिकर जमा कराना चााहे तो उसका संपत्ति कर जमा किया जाय। इससे नागरिकों, व्यापारियों को लाभ मिलेगा व नगर निगम को राजस्व एकत्रिकरण में मदद मिलेगी।

Comments