24 घंटों में में दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना मामले भारत में आए !

भारत में फिर बढ़ने लगा है कोरोना का कहर…

24 घंटों में में दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना मामले भारत में आए !

भारत में कोरोना संक्रमण का कहर फिर बढ़ने लगा है. बीते दिन दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना मामले भारत में ही सामने आए हैं. सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया. मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 42,909 नए कोरोना केस आए और 380 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. वहीं 24 घंटे में 34,763 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 7766 एक्टिव केस बढ़ गए. वर्ल्डोमीटर की वेबसाइट के अनुसार, पिछले दिन भारत में सबसे ज्यादा कोरोना मामले आए. अमेरिका में 37262, ब्रिटेन में 33196, ईरान में 31516, जापान में 22748 कोरोना मामले दर्ज किए गए. हालांकि कल रूस, मैक्सिको, ईरान, इंडोनेशिया में भारत से कम मौत हुई. कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 27 लाख 37 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 38 हजार 210 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 19 लाख 23 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या तीन लाख से ज्यादा है. कुल 3 लाख 76 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. 

  • कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 27 लाख 37 हजार 939
  • कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 19 लाख 23 हजार 405
  • कुल एक्टिव केस- तीन लाख 76 हजार 324
  • कुल मौत- चार लाख 38 हजार 210
  • कुल टीकाकरण- 63 करोड़ 43 लाख 81 हजार डोज दी गई

केरल में लगातार चार दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आने के बाद रविवार को 29,836 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 40 लाख 7 हजार 408 हो गए. पि0छले एक दिन में महामारी से 75 मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 20,541 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 29 अगस्त तक देशभर में 63 करोड़ 43 लाख 41 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 31.14 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 52 करोड़ 1 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 14.19 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी से कम है. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.53 फीसदी है. एक्टिव केस 1.13 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 10वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

Comments