पटवारियों की प्रदेशव्यापी हड़ताल 17वें दिन भी रही जारी

पटवारियों ने 2800 व राजस्व निरीक्षकों ने मांगा 3200 ग्रेड-पे…

पटवारियों की प्रदेशव्यापी हड़ताल 17वें दिन भी रही जारी

2800 ग्रेड-पे दिए जाने की मांग को लेकर पटवारियों की हड़ताल गुरुवार को 17वें दिन जारी रही। हड़ताल को सरपंच/उपसरपंच संगठन समेत बहुजन समाज पार्टी ने अपना सहयोग प्रदान किया है। पुरानी कलेक्टोरेट में चल रहे पटवारियाें के धरना आंदोलन को समर्थन देते हुए बसपा जिला अध्यक्ष दीपक बौद्ध ने कहा कि पूरे प्रदेश में बाढ़ से हुए नुकसान का सर्वे पटवारी आंदोलन के कारण शुरू नहीं हो पा रहा है। इसके बाद भी सरकार पटवारी व राजस्व निरीक्षकों की जायज मांगों काे पूरा नहीं कर रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को न कर्मचारी हिताें की चिंता है और न ही किसानों की। 

इधर सरपंच संगठन के जिला अध्यक्ष गयाप्रसाद शर्मा ने कहा कि सरकार को पटवारियों को 2800 ग्रेड-पे व राजस्व निरीक्षकों को 3200 ग्रेड-पे देने की घोषणा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के अंतर्गत अल्प वेतनभोगी कर्मचारी पटवारी और राजस्व निरीक्षकों की समस्याओं का निराकरण वर्षों से नहीं हुआ है। शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को अमलीजामा पहनाने वाले इन कर्मचारियों की समस्याओं की सदैव अनदेखी की जा रही है।

Comments