बाढ़ आपदा प्रवंधन के लिए 11वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल तैनात

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में...

बाढ़ आपदा प्रवंधन के लिए 11वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल तैनात

मुरैना। 11वीं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल मनोज कुमार शर्मा कमांडेंट के निर्देशानुसार व डिप्टी कमांडेंट असीम उपाध्याय की निगरानी में मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के अम्बाह तहसील के हालात को देखते हुए तत्काल ही एक टीम को तैनात किया गया। 

गौरतलब है कि मुरैना जिले के अम्बाह तहसील में फ्लैश फ्लड व भारी मात्रा में बारिश के कारण अचानक तुसलई, सुदान का पुरा, इन्दजीत का पुरा, रामगढ़ में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसमें ग्रामीण व पशुओ को फंसे होने की सूचना मुरैना के जिला अधिकारी से प्राप्त हुई। अम्बाह में चम्बल नदी का पानी बढ जाने के कारण बाढ़ में फसें लोगों को 11-एन टीम के टीम कमांडर निरीक्षक राजेश कुमार मीणा जिनके टीम के रेस्क्यूवेरो द्ववारा अभी 42 लोगो को फ्लड प्रभावित एरिया से निकला गया। 

एन.डी.आर.एफ. ने  मेडीकल टीम को भी प्रभावित क्षेत्र में पहुचांया, दलदल व कीचड़ वाली जगह होने के कारण बोट को कधों पर उठा कर 01 कि.मी. दूरी तक ले जाया गया। एन.डी.आर.एफ. टीम के सदस्यों ने चम्बल के बीहड की दुर्गम परिस्थतियों में बडा ही सहरानीय कार्य किया।

Comments