PDS की दुकान से राशन प्राप्त कर सकेंगे उपभोक्ता : श्री कार्तिकेयन

 प्राथमिक एवं अन्त्योदय परिवारों को करेंगे निःशुल्क राशन वितरण…

पीडीएस की दुकान से राशन प्राप्त कर सकेंगे उपभोक्ता : श्री कार्तिकेयन

मुरैना। जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत माह मई 2021 में खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय के निर्देशों के तहत की गई है। जिसमें कलेक्टर बी. कर्तिकेयन ने बताया कि  माह मई 2021 में 15 मई 2021 तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत वितरित होने वाला नियमित खाद्यान्न वितरित किया जाना है। जिसमें गेहू चावल आदि वितरित किया जायेगा। मई 2021 में तीन माह अप्रैल मई व जून 2021 का खाद्यान्न निःशुल्क 05 किलो प्रति सदस्य के मान से परिवारों को एवं 35 किलो प्रति कार्ड अन्त्योदय परिवारों को वितरण किया जायेगा। जिन उपभोक्ताओं ने माह अप्रैल 2021 में खाद्यान्न प्राप्त कर लिया है उन्हें माह मई एवं जून 2021 का एक मुश्त 15 मई 2021 तक निःशुल्क प्रदाय किया जायेगा। 

16 मई 2021 से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत आवंटित गेहॅू माह मई एवं जून 2021 हेतु एक मुस्त 10 किलो प्रति सदस्य के मान से प्राथमिक एवं अन्त्योदय परिवारों को निःशुल्क वितरण किया जावेगा। अप्रैल 2021 में कीमत देकर खाद्यान्न प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं को माह जुलाई 2021 में निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जायेगा। ऐसे उपभोक्ता जिनके द्वारा माह अप्रैल 2021में खाद्यान्न प्राप्त नही किया गया है, उन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत प्रति सदस्य माह अप्रैल 05 किलो मई 05 किलो जून 05 किण् एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत माह मई 05 किलो जून 05 किलो कुल 25 किलो खाद्यान्न प्रदाय कराया जा रहा है। वन नेशन वन राशन कार्ड योजना अंतर्गत राज्य से बाहर का राशन कार्डधारी पात्र  व्यक्ति किसी भी शासकीय उचित मूल्य दुकान से राशन प्राप्त कर सकता है। 

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 का नियमित आवंटन यऐसे उपभोक्ता जिनके द्वारा अप्रैल 2021 में खाद्यान्न प्राप्त नही किया है। अप्रैल मई जून 2021 एक मुश्त् अंत्योदय परिवार 35 किलो प्रति परिवार। प्राथमिकता परिवार 05 किलो प्रति सदस्य। अंत्योदय परिवार 105 किलो प्रति कार्ड एवं प्राथमिकता परिवार 15 किलो प्रति सदस्य को मिलेगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 का नियमित आवंटन ऐसे उपभोक्ता जिनके द्वारा अप्रैल 2021 में खाद्यान्न प्राप्त किया है।  मई जून 2021 एक मुश्त् अंत्योदय परिवार 35 किलो प्रति परिवार। प्राथमिकता परिवार 05 किलो प्रति सदस्य। अंत्योदय परिवार 70 किलो प्रति कार्ड एवं प्राथमिकता परिवार 10 किलो प्रति सदस्य दिया जायेगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 16 मई से 10 जून तक मई व जून 2021 एक मुश्त  गेहॅू अंत्योदय एवं प्रामिकता परिवार 05 किलो प्रति सदस्य और 10 किलो प्रति सदस्य प्रदान किया जायेगा।

Comments