महानतम व्यक्तित्व के धनी Alok Sagar

जिसके पास भौतिक संसाधनों की कोई कमी नहीं…

महानतम व्यक्तित्व के धनी आलोक सागर

IIT दिल्ली से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की डिग्री,ह्यूस्टन से PHD , टेक्सास से डाक्टरेट और हमारे पूर्व RBI गवर्नर रघुराजन के प्रोफेसर। आज ऐसा महान व्यक्ति जिसके पास भौतिक संसाधनों की कोई कमी नहीं, दिल्ली में करोड़ों की संपत्ति, जिसकी मां मिराडां हाउस में फिजीक्स की प्रोफेसर, पिताजी राजस्व सेवा दिल्ली में उच्च अधिकारी,छोटा भाई IIT कालेज में प्रोफेसर और आलोक सागर जी म.प्र बैतूल जिले में आदिवासियों के सामाजिक, आर्थिक उत्थान में अपनी सेवाएं बिना किसी दिखावें के निरन्तर उनके बीच रहकर दें रहै हैं।

रहने के लिए घांस फूस की कुटिया, पहनने के लिए तीन चार जोड़ी कपडा और आवागमन के लिए सायकिल जिससे पर्यावरण संरक्षित रहै इसी साईकिल से बाजार से फलदार वृक्षों के बीज लाना और उनका रोपण कर आदिवासीयों को आर्थिक रूप से मजबूती देना और प्रेरित करने का काम कर रहे हैं। आलोक सागर जी को पद्म पुरस्कार के लिए चुना गया किन्तु उन्होंने यह सम्मान लेने से इंकार कर दिया।

Comments