शहर के सभी 66 वार्डों में खुलेंगे संजीवनी वार्ड क्लीनिक

प्रदेश सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद…

शहर के सभी 66 वार्डों में खुलेंगे संजीवनी वार्ड क्लीनिक

ग्वालियर। सरकारी अस्पतालों में बुखार, खांसी, जुकाम व इस प्रकार की दूसरी बीमारियों के मरीजों का लोड कम करने के लिए अब वार्ड क्लीनिक शुरू होंगे। संजीवनी नाम से शुरू होने वाले ये क्लीनिक शहर के सभी 66 वार्डों में खुलेंगे। 

प्रदेश सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इसके लिए सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा को जगह चिह्नित करने और बाकी रूपरेखा तय करने के लिए कहा है। हर वार्ड में एक संजीवनी क्लीनिक बनेगी। 

इसका समय सुबह से शाम रहेगा। हर क्लीनिक में एक डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, ब्लड टेस्टिंग एवं एक्सरे तक की व्यवस्था रहेगी। अभी लोगों को सरकारी अस्पतालों में पहुंचकर रजिस्ट्रेशन, चेकअप व दवा के लिए लाइन में लगना पड़ता है। 

संजीवनी क्लीनिक में वार्ड के लोग पहुंचेंगे तो भीड़ व लाइन से मुक्ति मिलेगी। जेएएच, जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल व डिस्पेंसरियों पर लोड कम होगा। इन अस्पतालों में दूसरी बीमारियों के मरीज पहुंचेंगे। डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ को राहत मिलेगी। 

Comments