सोमवार को ग्वालियर में मिले 175 नए संक्रमित

वैसे तो आंकड़ा राहत देने वाला है, लेकिन…

सोमवार को ग्वालियर में मिले 175 नए संक्रमित

ग्वालियर। अब कोरोना संक्रमण काबू में आने लगा है। सोमवार को संक्रमित की संख्या अंडर-200 रही है। 24 घंटे में 175 नए संक्रमित मिले हैं, 19 की मौत हुई है। वहीं 734 संक्रमित ठीक होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए हैं। वैसे तो आंकड़ा राहत देने वाला है, लेकिन पहले जैसी ही सख्ती आगे रखनी होगी। जिससे स्थिति फिर से खराब न हो सके। साथ ही वैक्सीनेशन की ओर ध्यान बढ़ाना होगा। सोमवार को 151 सेंटर पर 3745 लोगों को वैक्सीन लगी है। प्रदेश में अब धीरे-धीरे ही सही कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार आने लगा है। प्रदेश के महानगरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर के साथ ही ग्वालियर में भी संक्रमित की संख्या तेजी से घटी है। मौत का आंकड़ा भी कम होने लगा है। 

ग्वालियर में नए संक्रमितों की संख्या में तेजी से कमी आई है। 12 दिन पहले तक नए संक्रमित का आंकड़ा हर दिन 1100 से 1200 के पार जा रहा था, लेकिन अब यही नए संक्रमित का आंकड़ा 200 से नीचे हो गया है। सोमवार को सिर्फ 175 नए संक्रमित ही मिले हैं। साथ ही 19 संक्रमित की मौत भी हुई है, हालांकि प्रशासन ने सिर्फ 7 मौत की पुष्टि की है। सोमवार को 3361 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आई है, इनमें से 175 नए संक्रमित निकले हैं। इसके बाद कुल संक्रमित का आंकड़ा 53490 हो गया है। मंगलवार के लिए 3328 सैंपल भेजे गए हैं। 17 मई तक जिले में कुल एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्या घटकर सिर्फ 35 रह गई है। अभी तक कुल सैंपलिंग 4 लाख 98 हजार 135 के पार हो गई है। 

सोमवार को 19 संक्रमित की मौत हुई है और इनका अंतिम संस्कार जिले के लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में कोविड गाइड लाइन से हुआ है। प्रशासन ने सिर्फ 7 मौत की पुष्टि की है। जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 1075 पर पहुंच गया है। सोमवार को 734 संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। सोमवार को टीकाकरण अभियान में तेजी दिखी है। जिले में 151 कुल केन्द्र थे। इनमें 3745 को वैक्सीन लगी है। इन 151 केन्द्र में से 14 केन्द्र 18+ उम्र वाले थे। यहां 1400 युवाओं को डोज लगने थे। इन सेंटर पर 1149 युवाओं को वैक्सीन लगी है। जिले के दो सेंटर जहां बिना स्लॉट बुक किए वैक्सीन लगनी थी वहां सोमवार को किसी को इस तरह वैक्सीन नहीं लगी है।

Comments