बुधवार को ग्वालियर में मिले कुल 1020 नए संक्रमित

कोरोना की रफ्तार कम होती नजर नहीं आ रही…

बुधवार को ग्वालियर में मिले कुल 1020 नए संक्रमित 

ग्वालियर। बुधवार को जिले में कुल 1020 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही 31 लोगों की कोविड के चलते मौत हुई है। पर बुधवार को एक राहत भरी खबर भी है। जिले में संक्रमित से ज्यादा 1167 पेशेंट डिस्चार्ज होकर अपने घर के लिए गए हैं। कोरोना संक्रमण की चेन को ब्रेक करने के लिए शासन से लेकर प्रशासन तक अपने स्तर पर काफी प्रयास किए हैं, लेकिन कोरोना की रफ्तार कम होती नजर नहीं आ रही है। हर दिन हजारों की संख्या में संक्रमित प्रदेश के महानगरों में निकल रहे हैं। 

बुधवार को 4126 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आई है, इनमें से 1020 नए संक्रमित निकले हैं। इसके बाद कुल संक्रमित का आंकड़ा 46480 हो गया है। गुरुवार के लिए 3624 सैंपल भेजे गए हैं। बुधवार को एक्टिव केस 8921 से घटकर 8766 हो गए हैं। साथ ही 5 मई तक जिले में कुल एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्या 429 है। अभी तक कुल सैंपलिंग 4 लाख 54 हजार 247 के पार हो गई है। बुधवार को 31 संक्रमित की मौत हुई है और इनके अंतिम संस्कार जिले के लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में हुए हैं। प्रशासन ने सिर्फ 8 मौत की पुष्टि की है। जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 854 पर पहुंच गया है। 

राहत की बात यह है कि 1167 संक्रमित डिस्चार्ज होकर बुधवार को अपने घर भी गए हैं। बुधवार को कोविड से ललिता पत्नी रामस्वरूप कुशवाह, डीडी नरवरिया 66, वीरेन्द्र गुप्ता 54, गिर्राज कुशवाह 55, रमा भटनागर 85, प्रेमलता अग्रवाल 80, आनंद जैन 48, पूरन सिंह 58, कृष्ण पाल 78, सुरेश सिंह, पारस जैन 67, मुनेन्द्र 34, कामपुरी बाई 58, आनंद भदौरिया, जोरदान खान, लक्ष्मीनारायण 59, डीआर सोलंकी 63, रामप्रकाश 60, मुकेश गुप्ता 54, बीएल करारे 66, मंगल प्रसाद 67, राकेश श्रीवास 48, सुभाष चन्द्र 40, नीरज 28 आदि की मौत हुई है।

 बुधवार को कलेक्टर ग्वालियर ने जिले में सख्ती बरतने के लिए नए आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें शादी समारोह पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। इसके साथ ही शवयात्रा, उठावनी व गंगभोज में सिर्फ 5 लोग ही शामिल हो सकेंगे। किराना दुकान पूरी तरह बंद रहेंगी। किसी भी तरह की होम डिलीवरी नहीं होगी। सड़कों पर सवारी वाहन, ऑटो,ई रिक्शा सब प्रतिबंधित रहेंगे।

Comments