World Health Day पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

जिले की विभिन्न संस्थाओं द्वारा...

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

ग्वालियर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, इंडियन डेंटल एसोसिएशन, लायंस क्लब, ग्वालियर दिशा एवं सक्षम ग्वालियर द्वारा बच्चों के बीच विश्व स्वास्थ्य दिवस के  अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ग्वालियर शाखा-लगभग 100 बच्चों को   पीने के पानी की बोतल  तथा स्वल्पाहार  वितरित किया गया। सभी बच्चों को डॉक्टर आलोक पुरोहित द्वारा दातों के देखरेख पर जागरूकता के लिए स्वास्थ्य पुस्तक भी वितरित की गई। सर्वप्रथम कोरोना कालीन पाठशाला के संरक्षक ओपी दीक्षित द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस का महत्व एवं उसकी उपयोगिता के बारे में समझाया। आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप सिंह राठौर एवं एवं सचिव डॉक्टर सुनील शर्मा द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई , आभार प्रदर्शन संस्था के प्रदेश सचिव केवीएल श्रीवास्तव द्वारा किया  गया।

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉक्टर आलोक पुरोहित एवं कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर मनोज पांडे द्वारा किया गया। लायंस क्लब ग्वालियर दिशा एवं सक्षम के सदस्यों, केवी एल श्रीवास्तव ओपी दीक्षित हेमंत त्रिवेदी पूरन चौबे  एवं लॉयन जुबेर रहमान के द्वारा कोरोना वारियर का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में आई डी ए के अध्यक्ष डॉक्टर यतेंद्र सिंह गुर्जर, मैट्रन ज्योति शर्मा, कुं. श्रदेश राय, डॉक्टर मैंमुना खातून,  सक्षम के सचिव पूरन चौबे एवं सह सचिव हेमंत त्रिवेदी का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रोफेसर डॉ अजय शर्मा द्वारा दिव्यांग नेत्रहीन दंपति को इलेक्ट्रॉनिक स्टिक( जिसकी कीमत ₹20000 है ) दान में दी। अंत में क्रिकेट में विजेता बच्चों की टीम को भी पुरस्कृत किया गया।

Comments