रमज़ान का पहला रोजा आज, घरों में ही होगी इबादत

चांद दिखते ही रमजान शुरू…

रमज़ान का पहला रोजा आज, घरों में ही होगी इबादत

इंदौर। आज शाम चांद दिखाई देने के साथ ही मुस्लिम समाज का पाक महीना रमजानुल मुबारक शुरु हो गया है। 14 अप्रैल बुधवार को रमजान का पहला रोजा है और इसी के साथ महीने भर अल्लाह की इबादत का दौर शुरू हो जाएगा।

पिछले रमजान की तरह इस साल भी कोरोना का प्रकोप जारी है और शासन - प्रशासन की गाइडलाइन के मुताबिक मस्जिदों में दो चार लोग ही नमाज अदा करेंगे। रमजान की मुख्य नमाज तरहवी आज रात से शुरू हो गई है और घर में रहकर भी सब लोग इबादत करेंगे। महीने भर तक यही सिलसिला रहेगा।

  • पहला रोजा - 14/04/2014 बुधवार
  • इफ्तार - शाम 6:48
  • 15/04/2021 गुरूवार
  • सेहरी - सुबह 4:42

Reactions

Post a Comment

0 Comments