शुक्रवार को JU में हुआ टीकाकरण

लगभग 100 से अधिक लोगों को लगा टीक़ा…

शुक्रवार को जीवाजी विश्वविद्यालय में हुआ टीकाकरण

जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर में कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के प्रयास से हेल्थ सेंटर में Covishield का टीकाकरण किया गया l जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं सुरक्षा गार्डों ने टीकाकरण कराया l इस टीकाकरण केंद्र का सुभारंभ  कुलपति द्वारा किया गया l लगभग 100 से अधिक लोगों को टीक़ा लगाया गया । इसके साथ ही आगामी चार दिन इसी केंद्र पर रविवार को छोड़कर टीकाकरण किया जाएगा l 

इस अवसर पर रेक्टर प्रो. उमेश होलनी भी मौजूद थे इसके साथ ही सी॰एम॰एच॰ओ॰ डॉ. मनीष शर्मा , डी॰सी॰डी॰सी॰ डॉ. केशव सिंह गुर्जर, प्रो. जी॰बी॰के॰एस॰ प्रसाद, वित्तनियत्रक सग़िरा सिद्दीक़ी, प्रो. एस॰के॰ सिंह, उपकुलसचिव आई॰के॰ मंसूरी, डॉ. शान्तिदेव सिसोदिया , आदि उपस्थित थे और सभी ने टीकाकरण कराया l आगामी दिनो में भी शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी स्वयं एवं अपने परिवार के सदस्यों को टीकाकरण कराएँगे l

Reactions

Post a Comment

0 Comments