विविध खबरें…

विविध खबरें…

  • दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का ट्वीट, देवभूमि उत्तराखंड के जंगलों में आग, हम सबके लिए चिंता का विषय होना चाहिए-प्रियंका।
  • दिल्ली- CBI और ED के स्थाई निदेशक की नियुक्ति मामला, सुप्रीम कोर्ट में बोले अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल, CBI निदेशक के लिए बनी कमेटी मीटिंग कर सकती है, 2 मई को नियुक्ति के लिए कमेटी मीटिंग कर सकती है, मामले में मीटिंग जल्द नहीं हो सकती है क्या- SC, सुप्रीम कोर्ट 16 अप्रैल को करेगा मामले की सुनवाई।
  • दिल्ली- केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का बयान- महाराष्ट्र के मंत्री को लेकर दिया बयान,  बीजेपी पूरे मामले में मांग कर रहीशुरू से निष्पक्ष जांच की मांग कर रही थी, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे खामोश हैं, शरद पवार ने उद्धव पर बात डाल दी, मंत्री को हटाने का फैसला मुख्यमंत्री पर छोड़ा लेकिन आज शरद पवार से अनिल देशमुख मिले, मिलने के बाद अनिल देशमुख ने इस्तीफा दिया, पूरे मसले पर उद्धव ठाकरे कब बोलेंगे, इनकी खामोशी कई बयां करती है, सीबीआई इसकी , प्रारंभिक जांच शुरू करे, बीजेपी चाहती है कि निष्पक्ष जांच हो, इस पूरे मसले पर सारी परतें खोली जाएं, किसी सीपी ने गृह मंत्री पर आवाज उठाई है, ऐसा पहली बार हो रहा है, क्या मुख्यमंत्री की कोई नैतिकता नहीं है, उद्धव ठाकरे जी आपकी नैतिकता कहां है, मंत्री अनिल देशमुख का लेटर में लिखा है, नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे रहा हूं, पर मुख्यमंत्री जी की नैतिकता कहां गई, शासन करने के नैतिक अधिकार भूत गए, मामला बहुत ही गंभीर है, 2 प्रकरण से उद्धव सरकार फंसी हुई है, एक वाजे प्रकरण और दूसरा उगाही प्रकरण।  
  • दिल्ली- गृहमंत्री अमित शाह पहुंचेंगे बासागुड़ा, नक्सल इलाके में जवानों से करेंगे चर्चा, जवानों के साथ लंच करके बढ़ाएंगे मनोबल, माओवादियों से लोहा ले रहे जवानों से मिलेंगे।
  • पश्चिम बंगाल- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान- जो भी काम हुआ है देश के हित में हुआ-केशव, लोगों के घर में TMC के झंडे लगे हैं-केशव, झंडे TMC के डर से लगे हुए हैं-केशव, लेकिन दिलों में मोदी जी ही हैं-केशव, जैसे 18 सीटें लोकसभा में आई-केशव, उसी तरह 3 से 200 का सफर करेंगे-केशव, पश्चिम बंगाल अपार संभावनाओं से भरा-केशव, अंग्रेजों ने कलकत्ता से ही प्रवेश किया था-केशव .
  • महाराष्ट्र- महाराष्ट्र से इस वक्त की बड़ी खबर, गृह मंत्री अनिल देशमुख ने दिया इस्तीफा, CBI जांच के आदेश के बाद दिया इस्तीफा, सीएम उद्धव ठाकरे को भेजेंगे इस्तीफा, उद्धव ठाकरे से मिलने जा रहे देशमुख।  
  • महाराष्ट्र- अक्षय कुमार अस्पताल में भर्ती, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भर्ती किए गए। 
  • छत्तीसगढ़- गृहमंत्री अमित शाह जगदलपुर पहुंचे, सीएम भूपेश बघेल भी साथ में मौजूद, शहीद जवानों को दिया श्रद्धांजलि।    
  • लखनऊ- यूपी में 6 पीपीएस अफसरों के ट्रांसफर, बीना ठाकुर सीओ अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ, आलोक अग्रहरी सीओ सीबीसीआईडी लखनऊ, तेज बहादुर सिंह पुलिस उपाधीक्षक महोबा बने, राजकुमार पांडेय CO पुलिस प्रशिक्षण अकादमी मुरादाबाद, सत्येंद्र कुमार सिंह सीओ हरदोई, विजयपाल सिंह पुलिस उपाधीक्षक मैनपुरी।
  • लखनऊ- राजधानी में आग का तांडव लगातार जारी, सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में लगी आग, पेट्रोल पम्प के बगल में गेस्ट हाउस में आग, आग लगने से इलाके में अफरा तफरी, सरोजनी नगर के शांति नगर का मामला।  
  • लखनऊ- भगवती सिंह के पार्थिव शरीर में निकला कोरोना, कल पूर्व मंत्री भगवती सिंह का निधन हुआ था, KGMU में अंगदान करने का लिया था फैसला, अंगदान प्रक्रिया की जांच में निकला कोरोना।   
  • लखनऊ- कांग्रेस में शामिल हुए फाकिर सिद्दीकी, प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने दिलाई सदस्यता, धीरज गुर्जर,अजय लल्लू ने सदस्यता दिलाई, सपा सरकार में राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त थे फाकिर। 
  • बागपत- नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म का मामला,  गांव के 2 दबंग युवकों ने किया था अगवा, पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों पर केस, केस दर्ज, पीड़िता पर पुलिस बना रही दबाव,  केस को झूठा करार देने का दबाव बनाया, पीड़िता, परिवार को पुलिस ने थाने से खदेड़ा, बागपत के रमाला थाना क्षेत्र का मामला।
  • गोरखपुर- पुलिस और बदमाश में हुई मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान बदमाश गिरफ्तार, बाइक,तमंचा,कारतूस,नगदी बरामद, पकड़े गए बदमाश पर दर्ज हैं 12 केस, रामगढ़ताल के लहसडी बंधे से गिरफ्तारी। 
  • गोंडा- देयता प्रमाण पत्र के नाम पर फर्जी वसूली, प्रत्याशियों से लिए जा रहे 100 से 500 रुपये, एनओसी के नाम पर बाबू वसूल रहे रुपये, शिकायत के बाद भी जिला प्रशासन खामोश, क्षेत्र पंचायत सदस्यों से हो रही वसूली, सभी ब्लॉकों में हो रही फर्जी वसूली।
  • मेरठ - कोरोना के चलते IG रेंज प्रवीण कुमार के निर्देश, अगले 3 दिनों तक चलेगा मास्क चेकिंग अभियान, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, बागपत में अभियान, आज शाम से चलेगा अगले 3 दिन सख्त अभियान, मास्क नहीं लगाने पर किया जाएगा चालान-IG, सभी जिलों को दिए चेकिंग अभियान के निर्देश।     
  • आगरा- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत, परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का लगाया आरोप, पुलिस ने युवक को शराब तस्करी में पकड़ा था, जेल में बिगड़ी थी युवक की हालत, युवक दिल्ली के अस्पताल किया गया था रेफर, युवक का मरने से पहले का वीडियो वायरल, जैतपुर थाने के जैतपुर कस्बे का मामला
  • देवरिया- भारत समाचार के खबर का बड़ा असर ,  स्कूल में 8वीं तक चल रही क्लास मामला ,  डीएम आशुतोष निरंजन ने लिया संज्ञान ,  स्कूल पर पहुंचे खण्ड शिक्षा अधिकारी ,  प्रशासन ने स्कूल को दिया नोटिस ,  PD एकेडमी सेकेंड्री स्कूल का मामला 
  • देवरिया- पीडी एकेडमी स्कूल प्रबंधक की खुली दबंगई,  शासन के आदेशों को नहीं मानता प्रबंधक, कक्षा नर्सरी से 8वीं तक का स्कूल खुला, कोविड गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन, दबंग प्रबंधक के आगे नतमस्तक प्रशासन, कतरारी मोड़ पर है PD एकेडमी सेकेंड्री स्कूल।
  • बिजनौर- बिजनौर में सपा रालोद का हुआ गठबंधन, त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव में गठबंधन, 56 सदस्यों की सीटों पर उम्मीदवार घोषित, 41 पर सपा,11 पर रालोद के उम्मीदवार घोषित, सपा पार्टी दफ्तर में हुई सदस्यों की घोषणा। 
  • लखीमपुर- भारत समाचार की खबर का असर, अवैध अस्पताल में जच्चा बच्चा मौत मामला, मामले को लेकर अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई, मां हेल्थकेयर अस्पताल को सील किया गया, SDM, स्वास्थ्य विभाग अफसरों की कार्रवाई, निघासन में है मां हेल्थकेयर अस्पताल।
  • हरदोई- गुंडों ने 2 फौजियों की जमीन पर किया कब्जा, फौजियों ने पुलिस पर लगाये अभद्रता के आरोप, पैतृक जमीन को कब्जा मुक्त करने की गुहार, कई दिनों से काट रहे दफ्तरों के चक्कर, थानाध्यक्ष पर लगाया केस लिखने का आरोप, पाली थाना क्षेत्र का मामला।          
  • बाराबंकी- अवैध असलहा फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, 4 तमंचे, 3 अर्धनिर्मित तमंचे, 2 कारतूस बरामद, भट्टी समेत असलहा बनाने के उपकरण बरामद, एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, NH 28 के पास भुड़ेहरी जंगल में था कारखाना।    
  • प्रयागराज- प्रयागराज नगर निगम नहीं बढ़ाएगा गृहकर, नए वित्तीय बर्ष में नही बढ़ेगा गृहकर, मासिक किराया 75% बढ़ाने का था प्रावधान, कोरोना के संक्रमण के बढ़ने पर लिया फैसला, मेयर अभिलाषा नंदी गुप्ता ने दी जानकारी।
  • फिरोजाबाद- सीयर देवी मंदिर पहुंचे अखिलेश यादव, मंदिर में अखिलेश यादव ने चढ़ाया नेजा, धार्मिक स्थलों से हमारा पुराना नाता-अखिलेश, प्रदेश की सरकार में लूट खसोट मची-अखिलेश, गुंडागर्दी,उत्पीड़न,शोषण बराबर हो रहा-अखिलेश  .  
  • पीलीभीत- श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर पलटी, सेला बाबा मेले में शामिल होने जा रहे थे श्रद्धालु, 2 दर्जन से अधिक श्रद्धालु हुए घायल, घायलों में बूढ़े, बच्चे, महिलाएं भी शामिल, गजरौला थाने के कैम गांव के पास हादसा  .   
  • एट- संदिग्ध हालत में युवक का मिला शव,  खेत में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, हत्याकर शव को लटकाए जाने का आरोप, मृतक पर 2019 में 376 का केस दर्ज था, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जैथरा थाना क्षेत्र के केसरपुर का मामला।
  • कानपुर देहात - संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत, नीम के पेड़ से लटका मिला व्यक्ति का शव, 4 दिन पहले का बताया जा रहा शव, पारिवारिक विवाद के चलते लगाई फांसी, राजपुर थाने के रमऊ गाँव का मामला।    
  • अमरोहा- शुभम गिल ने जीता मिस्टर इंडिया का खिताब, दिल्ली में आयोजित हुई मिस्टर इंडिया चैंपियनशिप, 25 नवंबर को वर्ल्ड चैंपियनशिप में लेंगे हिस्सा, मॉरिसस में आयोजित होगी वर्ल्ड चैंपियनशिप, अमरोहा के गांव मकनपुर में रहते हैं।
  • पीलीभीत- CHC पूरनपुर की नर्स की बड़ी लापरवाही, वैक्सीनेशन के दौरान बुजुर्ग महिला बेहोश, घटना के बाद स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप, नगर के मोहल्ला वमनपुरी की है महिला, पूरनपुर कोतवाली के CHC केंद्र का मामला।
  • सोनभद्र- लोहे की चादर लदा अनियंत्रित ट्रक पलटा, हादसे में बाल-बाल बचे ट्रक ड्राइवर, खलासी, ट्रक पलटने के बाद सड़क पर लगा लंबा जाम, कोतवाली पुलिस ट्रक को हटवाने में जुटी, दुद्धी कोतवाली की रजखड़ मोड़ की घटना।
  • मथुरा- इस्कॉन मंदिर के PR डायरेक्टर पर केस दर्ज, सौरभ त्रिविक्रम दास पर दर्ज हुआ केस, मंदिर के सचिव ने दर्ज कराया केस, भक्तों से मोटी रकम वसूलने का आरोप, गलत तरीके से रसीद लेकर वसूले पैसे, पर्सनल अकाउंट में भी जमा कराई रकम।     
  • इटावा- हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से लगी आग, किसान की 300 बीघा फसल जलकर राख, ग्रामीणों ने की आग बुझाने की कोशिश, दमकल, राजस्व विभाग मौके पर मौजूद, तहसील भरथना के नगला ताल की घटना।
  • हमीरपुर- पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस की कार्रवाई, 15156 लोगों का शांतिभंग में किया चालान, 15156 लोगों पर 107,116 में कार्रवाई की, एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने जानकारी दी।   
  • कन्नौज- अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, असलहा बनाने वाले 4 शातिर गिरफ्तार, पिस्टल,तमंचे,कारतूस,अधबने हथियार बरामद, सदर कोतवाली के चौधरियापुर में थी फैक्ट्री।
  • रायबरेली- पुलिस मुठभेड़ में 8 अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्तों से पिस्टल, तमंचा,कारतूस बरामद, 2 अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर फरार, शहर कोतवाली पुलिस के साथ हुई मुठभेड़।       
  • बरेली- पुलिस ने पकड़ा शराब का जखीरा, 275 पेटी शराब  के साथ 2 तस्कर अरेस्ट, शराब की कीमत करीब 11 लाख रुपये, बिथरी चैनपुर में पकड़ी गई अवैध शराब।

Comments