पंजाबी परिषद ने जलियांवाला बाग के शहीदों को किया नमन

बैसाखी के अवसर पर…

पंजाबी परिषद ने जलियांवाला बाग के शहीदों को किया नमन

ग्वालियर। पंजाबी परिषद समिति द्वारा 13 अप्रैल बैसाखी के दिन 1919 में क्रूर जनरल दायर द्वारा जलियांवाला बाग में किए गए क्रूरता से अंधा धुंध गोलियों से सैंकड़ों लोगों को मौत द्मद्ग घाट उतार दिया गया था। उन वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने मंगलवार को सैंकड़ों महिला पुरुषों ने महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर जाकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। परिषद के मुख्य परामर्श दाता कुलबीर भारद्वाज ने सभी को बैसाखी पर प्रकाश डालते हुए शहीदों को नमन कर दो मिनिट का मोन धारण किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कुलबीर भारद्वाज, अशोक मारवाह, मधु भारद्वाज, के सूरी, लखमी चंद  ठक्कर, डॉक्टर जयवीर भारद्वाज, अनिल शर्मा, पुनीत कोहली, राकेश शर्मा, सीपी खत्री, रीना गंडोत्रा,  बीना भारद्वाज, सीमा समाधियाँ, यशपाल कपूर, राजकुमार गांधी, रीता गांधी, उमा अरोरा, तन्वी अरोरा, प्रीति अरोरा, दर्शन अरोरा, विजय आनंद, ओम प्रकाश जाजोदिया, किरन बोहरा, अजय चोपड़ा संगीता अरोरा, मीडिया प्रभारी राजू  पंडित आदि अनेकों लोगों ने पुष्पांजलि दी।

Comments