ग्वालियर में फिर हुआ कोरोना विस्फोट…
बुधवार को ग्वालियर में मिले 755 नए कोरोना संक्रमित
शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गुरुवार को 755 संक्रमित मिले। इसमें 735 ग्वालियर के हैं। सिंधिया कन्या विद्यालय की 23 छात्राएं भी संक्रमित निकली हैं। यह लगातार चौथा दिन है, जब संक्रमितों का आंकड़ा 500 के पार गया है। जीआरएमसी की वॉयरोलॉजिकल लैब में हुई जांच में 420, माइक्रोबायलोजी लैब की जांच में 43, जिला अस्पताल की जांच में 109 और निजी लैब की जांच में 163 पॉजिटिव निकले हैं। साथ ही ग्वालियर के आरडी नाटू (81) और कमला बाई (82) ने इलाज के दौरान गुरुवार को दम तोड़ दिया। इसके अलावा झांसी की शांतिप्रकाश (60) का भी कोविड से निधन हो गया। इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या 351 और संक्रमितों का आंकड़ा 24,429 पर पहुंच गया है। यहां बता दें कि 12 अप्रैल को 576, 13 अप्रैल को 700, 14 अप्रैल को 595 संक्रमित मिले थे।
अंचल में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए ग्वालियर के बाद दतिया में 9 दिन, मुरैना और शिवपुरी में 5-5 दिन का कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। गुरुवार को अंचल के शिवपुरी जिले में पहली बार 248 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि दतिया, मुरैना, श्योपुर और भिंड में संक्रमितों की संख्या 100 से कम रही है। कोरोना कर्फ्यू के पहले ही दिन पुलिस ने सख्ती से इसका पालन कराना शुरू कर दिया है। गुरुवार को कर्फ्यू में दुकान खोलने वाले 29 दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज की गई।
वहीं लक्ष्मीगंज सब्जी मंडी में दो गोदाम सील कर दिए गए। सब्जी मंडी के 17 व्यापारियों को प्रशासन की ओर से नोटिस जारी किया गया। इतना ही नहीं पुलिस ने बेवजह घर से निकले 850 लोगों के चालान भी काटे। रात तक पुलिस बाजारों में ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए तैनात थी। दरअसल सुबह 10 बजे तक जरूरी सामान को छोड़कर सभी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया गया था। इसके बाद भी कुछ दुकानें खुली हुई थीं। मुरार में ऐसे पांच दुकानदार, माधौगंज में एक और हजीरा में डेयरी संचालक पर एफआईआर दर्ज की गई।
उधर लक्ष्मीगंज स्थित सब्जी मंडी में एसडीएम, तहसीलदार व पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार सुबह 4 बजे पहुंचकर सभी व्यापारियों से कारोबार बंद करा दिया था। लेकिन अफसरों के जाते ही 19 व्यापारियों ने सब्जी की बिक्री फिर शुरू कर दी। इन पर कार्रवाई करते हुए 17 को नोटिस दिए जबकि 2 गोदामों को सील कर दिया गया। एसकेवी में 23 छात्राएं संक्रमित आने के बाद सभी हॉस्टलों को खाली कराया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि संक्रमित छात्राओं को आईसोलेट किया गया है।
जो छात्राएं अन्य शहरों में रहती हैं, उनका आरटीपीसीआर टेस्ट निगेटिव आने के बाद रवाना किया जाएगा। जो छात्राएं ग्वालियर की हैं, उनके परिजनों को उन्हें घर ले जाने के लिए कह दिया गया है। कोरोना की बढ़ती रफ्तार से मरीजों के स्वस्थ होने की गति धीमी पड़ रही है। बीते दस दिन में कुल 23217 सैंपल की जांच में 4590 संक्रमित निकले और केवल 1010 मरीज ही स्वस्थ हुए। इस अवधि में रिकवरी दर केवल 22 प्रतिशत रही, जबकि संक्रमण दर 19.76 प्रतिशत रही।
जिन दुकानदारों के खिलाफ कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन के मामले दर्ज किए गए हैं, उनके हथियार लाइसेंस और ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने के लिए संबंधित विभागों को लिखा जाएगा। - अमित सांघी, पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर
- शहर नए मरीज कुल माैत
- ग्वालियर 735 24429 351
- भिं 36 1732 14
- मुरैना 74 3740 30
- दतिया 98 2542 21
- शिवपुरी 248 5262 61
- श्याेपुर 66 1847 21
0 Comments