60 घंटों बाद अनलॉक हुआ ग्वालियर

उमड़ पड़ी ग्राहकों की भीड़…

60 घंटों बाद अनलॉक हुआ ग्वालियर

ग्वालियर। दो दिन बाद खुले लॉकडाउन के बाद सोमवार को कारोबारियों ने सुबह जल्दी ही दुकानें खोल लीं। दुकानें खुलते ही सामान लेने के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने सुबह से ही सब्जी से लेकर किराने के सामान की जमकर खरीदारी की। शुक्रवार की शाम से लगे लॉकडाउन के कारण लोग घरों में कैद रहे। 

2 दिन से बाजार बंद रहने के कारण लोगों में घरों में जरूरत का सामान भी खत्म हो गया। वहीं 2 दिन कारोबार ठप रहने के कारण कारोबारियों ने सोमवार सुबह करीब 7 बजे से ही अपनी दुकानें खोल लीं। सामान्य दिनों में यह दुकानें सुबह 9 से 10 बजे के बीच ही खुलती है। सामान लेने के लिए सुबह से ही इन दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। लक्ष्मीगंज स्थित सब्जी मंडी में लॉकडाउन का असर दिखाई नहीं दिया। 

सब्जी मंडी सामान्य दिनों की तरह आज भी खुली रही। यहां पर आए ग्राहक खुलेआम एक-दूसरे से सटकर खड़े होकर सब्जी खरीदते दिखे। लॉकडाउन के बाद सोमवार को सब्जियों के दाम आज कम रहे। लॉकडाउन के दौरान आसपास के इलाकों से सब्जियां नहीं आने से सब्जियों के दाम दो से तीन गुना तक बढ़ गए थे।

Comments