ठाठीपुर क्षेत्र में बगैर मास्क घूम रहे 54 लोगों से वसूला जुर्माना

घर से बाहर घूम रहे संक्रमित के खिलाफ कराई एफआईआर…

ठाठीपुर क्षेत्र में बगैर मास्क घूम रहे 54 लोगों से वसूला जुर्माना

ग्वालियर। बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिले में जन जागरण के साथ-साथ कोरोना गाइड लाइन का भी सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा है। इस कड़ी में मंगलवार को ठाठीपुर  इलाके में बगैर मास्क के पकड़े गए 54 लोगों से जुर्माना बसूला गया। साथ ही कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन कर घर से बाहर घूम रहे एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। 

कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। एसडीएम मुरार ग्रामीण एवं इंसीडेंट कमांडर ठाठीपुर क्षेत्र एच बी शर्मा ने बताया कि मंगलवार को ठाठीपुर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में कोरोना गाइड लाइन का पालन कराया गया। 

इस दौरान बगैर मास्क के मिले 54 लोगों का चालान कर उनसे  लगभग 5 हज़ार रुपये की जुर्माना राशि बसूली गई। साथ ही इन सबको मास्क वितरित कर आगे से मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई। ठाठीपुर क्षेत्र के दुकानदारों को भी आगाह किया गया कि जिस दुकानदार द्वारा बगैर मास्क लगाए , बिना सुरक्षित दूरी और बिना सेनेटाइजर के इंतजाम के कारोबार किया जाएगा उसकी दुकान सील्ड कर दी जाएगी।

Comments