देश में पिछले 24 घंटों में मिले करीब साढ़े तीन लाख कोरोना पेशेंट

कोरोना की दूसरी लहर अभी भी अपनी प्रचंड रफ्तार बनाए हुए है…

देश में पिछले 24 घंटों में मिले करीब साढ़े तीन लाख कोरोना पेशेंट

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर अभी भी अपनी प्रचंड रफ्तार बनाए हुए है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के करीब साढ़े तीन लाख मामले सामने आए हैं। इस दौरान 2624 लोगों की मौत हुआ है। अच्छी खबर ये है कि करीब 2 लाख 20 हजार लोग इस बीमारी को मात देने में सफल भी रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आकंड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमण 3 लाख 46 हजार 786 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान 2 लाख 19 हजार 838 लोगों कोरोना को मात देने में सफल भी रहे हैं। नए मामले जारी किए जाने के बाद देश में अबतक सामने आए कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ 66 लाख 10 हजार 481 हो गए हैं। 

देश में अबतक 1 करोड़ 38 लाख 67 हजार 997 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल रहे हैं जबकि कोरोना की वजह से 1 लाख 89 हजार 544 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में इस वक्त कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 25 लाख 52 हजार 940 है। बात अगर वैक्सीनेशन की करें तो देशभर में कोरोना वैक्सीन की 13 करोड़, 83 लाख 79 हजार 832 डोज लगाई जा चुकी है। दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 348 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में अभी तक 1 दिन में कोरोना के कारण होने वाली मौतों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी दर 32 फीसदी से अधिक है। शुक्रवार को सामने आए नतीजों के मुताबिक, दिल्ली में 24 घंटे के दौरान 24 हजार से अधिक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 

दिल्ली सरकार के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना की जांच के लिए 75,037 टेस्ट किए गए इनमें से 24,331 व्यक्ति कोरोना वायरस से ग्रस्त पाए गए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी दर 32.43 फीसदी है। हालांकि एक और जहां 24 हजार से अधिक नए कोरोना रोगियों का पता चला है वहीं इन्हीं 24 घंटे के दौरान 23,572 व्यक्ति कोरोना की बीमारी को हराकर स्वस्थ भी हुए हैं। दिल्ली में अभी तक 13,541 व्यक्तियों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है। दिल्ली में फिलहाल 92,029 एक्टिव कोरोना रोगी हैं। इनमें से 48,502 कोरोना रोगी होम आइसोलेशन में रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

Comments