ग्वालियर में कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 20,000 के पार

बुधवार को मिले 225 नए संक्रमित…

ग्वालियर में कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 20,000 के पार

ग्वालियर। कोरोना संक्रमण अब घातक होता जा रहा है। जिले में बुधवार को मिले 225 नए लोगों को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। साढ़े छह माह बाद एक दिन में इतने मरीज मिले हैं। इससे पहले 22 सितंबर को 178 कोरोना संक्रमित मिले थे,जिसमें से 2 की मौत हो गई थी। बुधवार को मिले 225 संक्रमितों को मिलाकर जिले में 1 साल 13 दिन में कोरोना संक्रमित मरीजाें संख्या 20020 और संक्रमण दर 5.56 प्रतिशत पर हो गई है। 

24 मार्च से अबतक 359761 सैंपल हुए हैं जिसमें से 20020 पॉजिटिव निकले हैं। इनमें से 319 लोगों की काेरोना से अबतक मौत हो चुकी है। सबसे बड़ी चिंता की बात तो यह है कि 19 हजार से 20 हजार मरीज होने में महज 7 दिन का समय लगा है। 

इससे पहले 18 हजार से 19 हजार होने में 33 दिन का समय लगा था। 25 फरवरी को कोरोना संक्रमित मरीजाें संख्या 18 हजार पहुंची थी। 24 दिसंबर को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 17 हजार के पार पहुंची थी। इसी तरह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16 हजार से 17 हजार तक पहुंचने में 21 दिन का समय लगा था। 

उससे भी पहले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12 हजार से 13 हजार पहुंचने में 21 दिन का समय लगा था। संक्रमितों की संख्या 14 से 15 हजार और 15 हजार से 16 हजार पहुंचने में 11-11 दिन का समय लगा था।

Comments