क्राइम ब्रांच ने 03 तस्करों को 30 किलो गांजा सहित किया गिरफ्तार

तस्करों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान…

क्राइम ब्रांच ने 03 तस्करों को 30 किलो गांजा सहित किया गिरफ्तार

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी द्वारा ग्वालियर जिले मे अवैध मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाले तस्करों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर षहर पष्चिम/अपराध सतेन्द्र सिंह तोमर एवं उप पुलिस अधीक्षक अपराध रत्नेष तोमर एवं विजय भदौरिया को क्राइम बं्राच टीम बनाकर अवैध मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाले तस्करों की धरपकड़ करने हेतु निर्देषित किया। 

उप पुलिस अधीक्षक अपराध विजय भदौरिया के मार्गदर्षन तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देषों के परिपालन में दिनांक 14.04.2021 को थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच उनि. पप्पू यादव को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक डबरा से ग्वालियर की तरफ आ रहा है, जिसमे कुछ लोग गाॅजे की खेप लेकर बैचने के लिये आ रहे है। 

उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच ने क्राइम ब्रांच की टीम बनाकर जौरासी घाटी पर चैकिंग प्रारम्भ की तो डबरा की ओर से एक ट्रक आता दिखा जिसे पुलिस टीम द्वारा रोक कर चैक किया गया तो ट्रक में 03 व्यक्ति बैठे मिले। उक्त ट्रक की तलाषी लेने पर ट्रक में ड्राइविंग सीट के पीछे 01 बोरी मिली एवं ट्रक की केबिन में 02 बोरी मिली। तीनों बोरियों को खोलकर देखा गया तो उक्त तीनों बोरियों में से गांजा भरा पाया गया। 

तौल करने पर प्रत्येक बोरी में 10-10 किलोग्राम गांजे की मात्रा पाई गई। तीनों बोरियों से कुल 30 किलोग्राम गांजा कीमती 03 लाख रूपये जप्त किया गया। पकडे गये तीनों तस्करों के खिलाफ थाना क्राइम ब्रांच में एनडीपीएस एक्ट की धारा 08 एवं धारा 21 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। उक्त तीनों तस्करों से जप्त किये गये गांजे के सबंध में पूछताछ की जा रही है।

Comments