पर्यावरणीय स्वच्छता पर विशेष कार्यक्रम एवं स्वच्छता प्रतियोगिता हुई आयोजित

स्थानीय जल निकाय तिघरा तालाब के तट पर…

पर्यावरणीय स्वच्छता पर विशेष कार्यक्रम एवं स्वच्छता प्रतियोगिता हुई आयोजित 

ग्वालियर। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रीय हरित कोर योजनांतर्गत स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन जिला पंचायत ग्वालियर के माध्यम से तिघरा जलाशय पर शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय जल निकाय तिघरा तालाब के तट पर सफाई का कार्य किया गया। 

सफाई में विशेष रूप से सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित किया गया एवं उसकी रोकथाम के लिये एक स्वच्छता प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। जिसके अंतर्गत विद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया गया । स्वच्छता पर कई प्रकार की चित्रकलायें उनके द्वारा बनाई गईं। स्वच्छता पर विद्यार्थियों एवं स्थानीय समुदाय द्वारा विभिन्न क्रियाकलाप किए गए। जलाशय के आसपास साफ-सफाई की गई। 

स्थानीय स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा ग्राम पंचायत तिघरा से तिघरा जलाशय तक स्वच्छता रैली की गई एवं पर्यावरणीय स्वच्छता पर विशेष संदेश दिया गया। स्वच्छता कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की स्वसहायता समूह की दीदियों द्वारा भाग लिया गया। जिला पंचायत की अध्यक्ष मनीषा यादव ने स्वच्छता पर बोलते हुए बच्चों को मार्गदर्शन दिया और कहा कि स्वच्छता का जीवन में बहुत महत्व है। 

बच्चे भी बड़े होकर कोई विशेष उद्देश्य की पूर्ति करेंगे और पर्यावरण को स्वच्छ बनाते हुए बड़े-बड़े पदों पर आशीन होंगे। उपाध्यक्ष शांतिशरण गौतम ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं तथा स्वच्छता एंव देश को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है। 

कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष मनीषा यादव, उपाध्यक्ष शांतिशरण गौतम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी किशोर कान्याल, जिला पंचायत सदस्य शत्रुघ्न सिंह यादव, ग्राम पंचायत तिघरा के सरपंच दशरथ सिंह यादव, कैंथा सरपंच मुकेश सिंह गुर्जर, सचिव मातादीन, पंजाब सिंह यादव, शिक्षा विभाग से नोडल अधिकारी आई ए जैदी, मधुसूदन शर्मा, संचालक ललितकला महाविद्यालय, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला प्रभारी जयसिंह नरवरिया, नीरज शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत घाटीगांव बी एस हँस, विकासखण्ड समन्वयक हेमा राखे, स्वाति गुप्ता, अर्चना जादौन, शिक्षकगण एवं स्थानीय ग्रामीण जनों ने कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लिया। 

कार्यक्रम में जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत की स्वच्छता टीम, स्वच्छाग्राही, ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, पीसीओ, विद्यालय के शिक्षकगण, शिक्षा विभाग के अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

Comments