जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी महत्व है : डॉ. मिश्रा

जो अकारण हमसे दूर चले गए...

जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी महत्व है : डॉ. मिश्रा

सड़क दुर्घटना में हादसे का शिकार नगर के चार होनहार युवाओं की स्मृति में डॉ सुकर्ण मिश्रा चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन नगर के वृंदा सहाय महाविद्यालय के स्टेडियम ग्राउंड पर आज से प्रारंभ किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर सुकर्ण मिश्र मौजूद रहे उन्होंने विधि विधान से पूजन कर फीता काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट हमारे उन युवा साथियों की स्मृति में है जो अकारण हमसे दूर चले गए मेरा तो सिर्फ यही कहना है कि हमें हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए उन्होंने कहा कि जीवन में पढ़ाई के साथ साथ खेल के भी अपने मायने हैं इससे हमारा सर्वागीण विकास होता है इस तरह के आयोजन हमेशा होते रहने चाहिए जिससे ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता रहता है। 

आपको बता दें कि यह पहला मौका होगा जब नगर में इतने बड़े स्तर पर टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रदेशभर से टीमें  हिस्सा ले रही हैं चैंपियन ट्रॉफी की विजेता टीम को ₹100000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा तो उप विजेता टीम के लिए ₹31000 की राशि रखी गई है साथ ही अन्य पुरुष्कार भी दिये जायेगें।

Comments