औद्योगिक क्षेत्रों से कचरा संग्रहण करेंगी निगम की गाड़ियां : निगमायुक्त

 नवीन औद्योगिक संभावनाओं पर परिचर्चा का आयोजन…

                    औद्योगिक क्षेत्रों से कचरा संग्रहण करेंगी निगम की गाड़ियां : निगमायुक्त

ग्वालियर। जिले में स्थापित उद्योगों की समस्याओं एवं निवेश की नवीन संभावनाओं पर चेम्बर में परिचर्चा आयोजित ग्वालियर 13 मार्च| म.प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री (एमपीसीसीआई) द्बारा आज औद्योगिक समस्याएं एवं नवीन औद्योगिक संभावनाओं पर परिचर्चा का आयोजन किया गया| बैठक में कलेक्टर महोदय के प्रतिनिधि के तौर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी-किशोर कान्याल, आयुक्त नगर निगम-शिवम वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक-सत्येन्द्र सिंह तोमर, अपर आयुक्त नगर निगम-नरोत्तम भार्गव, क्षेत्रीय अधिकारी, म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड-एन.पी. सिंह सहित काफी संख्या में उद्योगपति उपस्थित थे| कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत एमपीसीसीआई के पदाधिकारियों द्बारा किया गया| अध्यक्ष-विजय गोयल द्बारा स्वागत उद्बोधन में सभी का हृदय से स्वागत करते हुए कहा कि पिछले वर्ष हम सभी कोरोना से पीड़ित रहे हैं, फिर से यह रफ्तार पकड़ रहा है, इसलिए हम सभी कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें और सभी उद्योगपतियों से भी अपील है कि वह भी अपने संस्थान में कोरोना की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करायें| 

उद्योगपतियों की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला प्रशासन के साथ आज हमारी प्रथम बैठक है| प्रतिमाह इस बैठक की परंपरा बनी रहेगी, ऐसी मैं कामना करता हूं| संयुक्त संचालक उद्योग विभाग-निरंजन श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज की बैठक में जो समस्याएं आयेंगी उन्हें नोट कर, उनका उचित निराकरण हम आपको अगली माह की बैठक तक दे सकें, ऐसा हमारा प्रयास होगा, ताकि आपका विश्वास शासन पर बना रहे| अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक-सत्येन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रशासन के साथ उद्योगपतियों की हर माह बैठक होना अच्छी शुरूआत है| हर माह बैठक होगी तो समस्याओं का निराकरण शीघ्रता से होगा| पुलिस प्रशासन आपके सहयोग के लिए संकल्पित है| मुख्य कार्यपालन अधिकारी-किशोर कान्याल ने कहा कि ग्वालियर में इण्डस्ट्रियल डेवलपमेंट की बहुत संभावनायें हैं| 

ग्वालियर अब देश के प्रमुख शहरों से एयर कनेक्टिविटी से जुड़ गया है और यह निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए बहुत आवश्यक है| यहां पर उद्योगों के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध है| कानून-व्यवस्था की स्थिति अच्छी है| आने वाले समय में ग्वालियर में इण्डस्ट्रियल ग्रोथ तेजी से होगी|आयुक्त नगर निगम ग्वालियर-शिवम वर्मा ने कहा कि शहर को स्वच्छता में हम सभी को मिलकर नंबर बनाना है| आपने कहा कि नगर निगम सीमा में स्थापित सभी औद्योगिक क्षेत्रों में कचरा संग्रहण के लिए निगम की गाड़ियां जाएंगी| चेम्बर में संपत्ति कर शिविर लगाने तथा औद्योगिक इकाईयों के संपत्ति कर से संबंधित प्रकरणों का भी निराकरण शिविर में कराए जाने पर आपने सहमति प्रदान की| वहीं आपने औद्योगिक क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट व अन्य कार्यों के लिए जिला व्यापार उद्योग केन्द्र व नगर निगम मिलकर सहमति बनाकर जिम्मेदारी तय कर, कार्य करेंगे, ऐसा आश्वासन दिया| आपके द्बारा दीनदयाल रसोई योजना के लिए सहयोग का आव्हान करने पर एमपीसीसीआई द्बारा सामाजिक सेवा प्रकल्प मद से 11 हजार रूपये सहयोग राशि देने की घोषणा अध्यक्ष-विजय गोयल द्बारा बैठक में की गई|


Comments