म.प्र. विद्युत पेंशनर्स की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक हुई संपन्न

अध्यक्ष श्री जायसवाल द्वारा प्रेस में दी विज्ञप्ति में बताया कि…

म.प्र. विद्युत पेंशनर्स की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक हुई संपन्न

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल  पेंशनर्स एसोसिएशन ग्वालियर के अध्यक्ष एसके जायसवाल द्वारा प्रेस में दी विज्ञप्ति में बताया कि मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन जबलपुर की प्रांतीय कार्यकारिणी की पूर्व सूचना अनुसार एक बैठक विगत दिवस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष पी एस यादव जी की अध्यक्षता में जबलपुर रामपुर स्थित विद्युत मंडल हॉस्टल में संपन्न हुई, बैठक में ग्रेच्युटी अंतर राशि के भुगतान व सेवानिवृत्त उपरांत के स्वत्वो के भुगतान शीघ्र करने, वर्ष 2000 से पूर्व के पेंशनर्स के वेज रिवीजन एरियर्स, पहचान पत्र दिए जाने, 25% फ्री बिजली सुविधा,पेंशनर्स के देयको में अमानत राशि नहीं लगाने, आदि मुद्दों पर मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी जबलपुर के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी से हुई बातचीत व समस्या के निराकरण की चर्चा की जानकारी बैठक में  प्रांतीय महासचिव एल पी अग्रवाल और सह सचिव एसके जायसवाल द्वारा दी गई। 

मांग पत्र के विभिन्न मुद्दों पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने अपने विचार प्रकट कर प्रस्ताव पारित किए गए। बकाया  5% डी ए मय एरियर्स,चिकित्सा भत्ता, सातवें व छठवें वेतनमान एरियर्स, शासन के द्वारा पेंशन भुगतान की गारंटी लेने, विद्युत निजीकरण नहीं करने आदि मुद्दों पर शासन के द्वारा मांगे नहीं माने जाने पर शांतिपूर्ण आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। प्रांतीय महासचिव एल पी अग्रवाल ने निजीकरण से होने वाले नुकसान एवं एरियर राशि के भुगतान व अन्य कई समस्याओं व हाई कोर्ट में चल रहे प्रकरणों की जानकारी प्रदान की ।बैठक को सर्व एस पी मिश्रा जबलपुर,  खूब चंद्र शर्मा मंदसौर , आई डी पटले बालाघाट,  सुरेश बाबू खरे छतरपुर,  आर एस परिहार जबलपुर ,एस जी माकडे छिंदवाड़ा, जेपी नामदेव व एन आर अतरौलिया ग्वालियर, हर किशोर परिहार  श्योपुर, पीसी जैन दमोह, एस एम आर्य एवं बी एस राठौड़ नीमच, नरसिंह मेवाड़ा सीहोर, एस के मूर्ति सागर, के सी जैन दमोह, अमकुरी मंडला आदि ने भी  संबोधित किया। 

बैठक में जबलपुर, ग्वालियर, श्योपुर ,दतिया, मुरैना, नीमच, मंदसौर, छतरपुर, बालाघाट, पांडुरा, छिंदवाड़ा, पिपरिया, सागर,दमोह, सिवनी,सीहोर, मंडला के लगभग 60 प्रतिनिधि उपस्थित थे। एवं उज्जैन, शिवपुरी, गुना, बीना, सिवनी, बेतूल, चचाई, शाखाओं ने  उनके क्षेत्र में कोरोना प्रकोप के कारण नहीं आने की असमर्थता बताते हुए श्री यादव  प्रांताध्यक्ष एवं प्रांतीय महासचिव एल पी अग्रवाल के प्रति अपनी आस्था प्रकट की  एवं  अपनी अपनी शाखाओं से  सहयोग राशि बैंक के माध्यम से  जबलपुर स्थानांतरित की। ग्वालियर का प्रतिनिधित्व जेपी नामदेव सचिव एवं एन आर अतरौलिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने किया।

Comments