भैंस के आगे बीन बजाकर केन्द्र सरकार पर साधा निशाना !

कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन जारी...

भैंस के आगे बीन बजाकर केन्द्र सरकार पर साधा निशाना !

ग्वालियर। देश में लगातार बढती मंहगाई को लेकर कंाग्रेस पार्टी द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा जा रहा है इस बीच ग्वालियर में कांग्रेस नेताओं ने फूलबाग चैराहे पर भेंस के आगे बीन बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल कंाग्रेस नेता सुनील शर्मा के नेतृत्व में यहाँ कांग्रेस कार्यकर्ता जमा हुए थे। 

जहाँ कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार की गरीब और जनविरोधी नीतियों के कारण ही देश में मंहगाई लगातार बढती जा रही है पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं बावजूद इसके केन्द्र सरकार देश की गरीब जनता के बारे में नहीं सोच रही है और देश के बडे पंजीपतियों के हिसाब से आर्थिक नीतियाँ तैयार की जा रहीं। जिसका खामियाजा देश की भोलीभाली जनता को उठाना पड़ रहा है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments