हिन्दू महासभा ने रतलाम में दिग्विजय सिंह का पुतला फूंका

विलुप्त होती कांग्रेस शायद ही बच सके…

हिन्दू महासभा ने रतलाम में दिग्विजय सिंह का पुतला फूंका 

दिनांक 4 मार्च को कांग्रेस ने रतलाम जिले में किसान महापंचायत बुलाई थी, प्रेस कांफ्रेंस कर के कुछ दिनों पहले ही दिग्विजय सिंह ने हिन्दू महासभा को महापंचायत में कांग्रेस के साथ सामिल होने का आह्वान किया था, जिसका विरोध हिन्दू महासभा द्वारा किया गया था और कांग्रेस से मांग की थी कि पहले कांग्रेस अपने कार्यालयों में हुतात्मा नाथूराम गोडसे जी की प्रतिमा लगाएं और आज़ादी से लेकर अभी तक हिन्दुओं के साथ किए गए छल कपट के लिए सार्वजनिक तौर पर कांग्रेस माफ़ी मांगे तब हिन्दू महासभा कांग्रेस के साथ मंच साझा करने पर विचार करेगी। 

कांग्रेस ने अभी तक न तो हिन्दुओं से माफ़ी मांगी और न ही गोडसे की प्रतिमा लगाने के विषय में कोई जवाब दिया, इस विरोध स्वरूप आज रतलाम में हिन्दू महासभा ने दिग्विजय सिंह का पुतला दहन कर अपना रोष प्रदर्शन किया, ग्वालियर में मीडिया से बातचीत करते हुए हिन्दू महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री लालजी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नाम बदल कर गोडसे वादी कांग्रेस कर लेे तो उसे अधिक लाभ हो सकता है और विलुप्त होती कांग्रेस शायद ही बच सके।

Comments