विविध खबरें…

विविध खबरें…

  • असम रैली में कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, बोले- उसके पास न नेता, न नीति और न ही कोई विचारधारा है। 
  • पीएम बोले- आज असम में विकास की लहर है, विश्वास की लहर है। आज असम में शांति का विश्वास है, समृद्धि का विश्वास है। आज असम में एक ही मुद्दा है- विकास, तेज विकास, निरंतर विकास, सबका विकास।
  • घर-घर जाएंगे और सोनार बांग्ला बनाएंगे। इसी के साथ पीएम मोदी ने भारत माता, वंदे मातरम के नारे लगवाए। 
  • आपका एक-एक वोट परिवर्तन लाएगा। यह कुछ कर गुजरने का समय है। यह दमनकारी अत्याचारी शासन से मुक्त करने का समय है : PM मोदी
  • नंदीग्राम में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प हुई है। यहां केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के सामने बीजेपी कार्यकर्ता का सिर फोड़ दिया गया।
  • अब बंगाल की जनता सोनार बांग्ला के लिए इंतजार नहीं कर सकती। दो मई को दीदी जाएंगी और परिवर्तन होगा : PM मोदी
  • दो मई को बीजेपी की सरकार बनने के बाद हर अत्याचारी पर कानूनी कार्रवाई होगी, हर एक क्रिमिनल, भ्रष्टाचारी, माफिया को जेल में भेजा जाएगा : PM मोदी
  • पीएम मोदी ने ममता की चोट का जिक्र कर कहा- हम चाहते हैं कि दीदी जल्दी से ठीक हों। 
  • दीदी बोले खेला होबे, बीजेपी बोले- ग्रामे-ग्रामे सुविधा होबे, अस्पताल होबे, दीदी बोले खेला होबे, बीजेपी बोले- सोनार बांग्ला होबे : पीएम मोदी
  • पिछले 24 घंटे में कोरोना में उछाल, 35,871,नए केस, अब तक 1,59,216 लोगों की मौत। 
  • पंजाब के 9 जिलों में बढ़ा नाइट कर्फ्यू का टाइम, CM कैप्टन अमरिंदर ने और सख्ती के दिए संकेत। 
  • चाय पर चर्चा से दूर हुए नवजोत सिंह सिद्धू और सीएम अमरिंदर के मतभेद, जल्द बन सकते हैं मंत्री। 
  • तीरथ रावत घिरे : फटी जींस वाले बयान पर गुस्से में महिलाएं, प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं 'सीएम साहब सोच बदलो। 
  • योगी की राह पर मनोहर लाल: हरियाणा में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर होगी वसूली। 
  • एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन से कोई खतरा नहीं, WHO बोला- यह पूरी तरह सेफ, जारी रखें वैक्सीनेशन। 
  • आंदोलन कर रहे किसानों को भी कोरोना वैक्सीन लगाए सरकार, राकेश टिकैत बोले- डरकर नहीं खत्म होगा प्रदर्शन। 
  • पुरानी गाड़ियों को लेकर लोकसभा में बड़ा ऐलान, गडकरी बोले- नई गाड़ी खरीदने में करेंगे मदद। 
  • आज भी भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स करीब 585 अंको की गिरावट।

Comments